Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 : 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच सम्पन्न होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ,55 लाख है परीक्षार्थी : डॉ दिनेश शर्मा

यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 : 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच सम्पन्न होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ,55 लाख है परीक्षार्थी : डॉ दिनेश शर्मा
ए कुमार

लखनऊ 9 जनवरी 2020 ।। यूपी बोर्ड परीक्षा -2020 की परीक्षाएं 18 फरवरी से होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च और हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक चलेंगी। यह घोषणा माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने की है। वहीं इसका रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा। इस बार 55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि वह 9 जुलाई को स्वयं लखनऊ विश्वविद्यालय में क्लास लेंगे।  डा. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा।

पहली बार ऐसा हुआ है कि एक जुलाई को स्कूल शुरू होने के साथ ही परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नकल रोकने के लिए इस बार 'बी' कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा।