Breaking News

बलिया : नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में हुआ सात दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता 2020 का शुभारम्भ

बलिया : नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में हुआ सात दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता 2020 का शुभारम्भ 
 संतोष द्विवेदी




नगरा बलिया 7 जनवरी 2020 ।। नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में मंगलवार से आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता 2020 का शुभारम्भ प्रबन्धक मो युनूस ने खेल ध्वजारोहण कर किया। पहले दिन के प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, लम्बी कूद, ऊँची कूद, खो खो सहित आधा दर्जन खेलों में विद्यालय की रेड, येलो, ब्लू व ग्रीन हाउस टीमो के जूनियर, सब जूनियर व सीनियर ग्रुप के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
          स्कूल में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रबन्धक मो यूनुस ने कहा कि खेल से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं इससे आपसी भाई चारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने कहा कि देश के तमाम युवा विभिन्न खेलो में अपने हुनर का प्रदर्शन कर विश्व मे अपने देश, गांव समाज का नाम रोशन कर रहे है। कहे कि खेल से उच्च - नीच, छोटे - बड़े का भेदभाव आसानी से मिटाया जा सकता है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन रेड हाउस ने तीन गोल्ड व चार सिल्वर तथा येलो हाउस ने दो गोल्ड तथा दो सिल्वर और तीन कास्य पदक जीते वहीं ग्रीन व ब्लू हाउस टीमों को एक एक गोल्ड पदक पर ही संतोष करना पड़ा।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में दीपक कुमार, विपिन गुप्ता व दीपक सिंह, स्कोरर के रूप में शालिनी राय, कल्पना सिंह तथा रिकार्ड होल्डर के रूप में शाहाना परवीन की भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर मो इदरीश कमर,विष्णु शर्मा, प्रमोद चौहान, अवनीश कुमार, आसिफ, अशरफ आदि उपस्थित रहे।डॉ अवैस असगर हाशमी ने आभार व्यक्त किया।