Breaking News

इटावा से बड़ी खबर : बेसिक शिक्षा विभाग के 23 शिक्षक बर्खास्त, 26 पर अभी भी लटकी है बर्खास्तगी की तलवार

इटावा से बड़ी खबर : बेसिक शिक्षा विभाग के 23 शिक्षक बर्खास्त, 26 पर अभी भी लटकी है बर्खास्तगी की तलवार
ए कुमार

इटावा 9 जनवरी 2020 ।। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत 23 शिक्षको एसआईटी जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है जब कि अभी भी 26 के खिलाफ गहनता से जांच चल रही है । बर्खास्तगी की यह कार्यवाही शैक्षिक दस्तावेजो की लंबी जांच प्रकिया की गई है ।

इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने आज यहाॅ यह जानकारी दी।

उन्होने बताया कि बर्खास्त किये गये प्राथमिक शिक्षको पर फर्जी टेम्पर्ड कागजातों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप था, जो जांच में सही पाए गए । इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है । मामले की जांच एसआईटी ने की थी । जिले में कुल 49 शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाए गए थे। शेष 26 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।


बर्खास्त किये शिक्षको मे अभिषेक यादव प्राथमिक विद्यालय बीबामउ, अजय कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नगला भगे,भारती वर्मा प्राथमिक विद्यालय जैनपुर नागर,धर्मेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय चैबेपुर,गिरीश कुमार यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय भडरपुर ,जितेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला बंधा, कुलदीप यादव प्राथमिक विद्यालय पथर्रा,मंजू देवी प्राथमिक विद्यालय लालपुरा,मीरा देवी प्राथमिक विद्यालय खदिंया, नरेंद्र प्रताप प्राथमिक विद्यालय बशिंयापुर,नरेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय सहसो, प्रवेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय पटियत, प्रेमशंकर प्राथमिक विद्यालय जयपुर राजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय राजेश यादव प्राथमिक विद्यालय दयालपुर,रामप्रकाश प्राथमिक विद्यालय नगरिया यादवान, सारिका प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर,सर्वेश कुमार प्राथमिक विद्यालय बीबामउ, सर्वेश कुमार प्राथमिक विद्यालय भरतपुरकला,सत्येंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय कर्री,सत्यप्रकाश प्राथमिक विद्यालय सरामई, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला चित और विकास चंद्र प्राथमिक विद्यालय सरसई हेलू है ।