Breaking News

दुबहड़ बलिया : 25 जनवरी से 1 फरवरी तक विशाल रुद्र महायज्ञ,शिव परिवार के साथ मां दुर्गा,मां संतोषी व बजरंगबली की मूर्तियों की होगी प्राण प्रतिष्ठा

 दुबहड़ बलिया : 25 जनवरी से 1 फरवरी तक विशाल रुद्र महायज्ञ,शिव परिवार के साथ मां दुर्गा,मां संतोषी व बजरंगबली की मूर्तियों की होगी प्राण प्रतिष्ठा





दुबहर बलिया 21 जनवरी 2020 ।। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार के उत्तर टोला स्थित तेजेश्वर नाथ महादेव  मंदिर पर आगामी 25 जनवरी से 1 फरवरी तक विशाल  रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसमें यज्ञ के साथ ही मंदिर में मां दुर्गा बजरंगबली एवं संतोषी माता के साथ शिव परिवार के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी । यज्ञ की कलश यात्रा 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से गाजे बाजे के साथ गंगा घाट के लिए रवाना होगी । कथा में प्रत्येक दिन काशी से आए विद्वान संतों के मुखारविंद से रामचरितमानस एवं शिवपुराण की कथा की अमृत वर्षा होगी । यह जानकारी शिव मंदिर कमेटी के प्रमुख संरक्षक रागनी सिंह पूर्व बी० डी० सी०, अशोक सिंह ,राजेश सिंह व अंजनी ने दी ।  यज्ञ  आयोजन समिति के आचार्य पनडित मोहित दुबे ने पूरे जनपद के लोगों से सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की ।