बलिया में 25 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक गंगा किनारे बसे गाँवों में आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर : सीएमओ
बलिया में 25 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक गंगा किनारे बसे गाँवों में आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर : सीएमओ
बलिया 24 जनवरी 2020 ।। गंगा किनारे बसे 41 गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवाएं देने जा रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के साथ योजना का प्रचार प्रसार, गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, टीबी ( क्षय रोग) पर जागरूकता ,परिवार कल्याण पर परामर्श । गर्भनिरोधक गोलियों, कंडोम का वितरण आदि सेवायें दी जाएँगी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होगी | उन्होंने बताया कि गंगा किनारे के जिन गाँवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा । उनमें बसंतपुर ,बहुआरा ,बघौच, बहादुरपुर, जनारी ,नगवा , दया छपरा, (दिनांक 25 /01/ 2020) कुतुबपुर, दलकी, बजरहा, बेलहरी ,ओझा कछुआ, ओझ वलिया, केहरपुर (दिनांक 26/01/2020) नसीरपुर मठ, नरही, हृदयपुर ,भरसौता, एकौना, गंगापुर ,जमुआ ,दुबहड़ ,गोपालपुर ( दिनांक 27/01/2020) सरया, कोड़ाहरा नव बरार ,हल्दी, बन्धुचक, भरसर, ( दिनांक 28/01/2020) शाहपुर बभनौली, मुरारपट्टी, मुड़ाडीह गझउवा, दोपही, (दिनांक 29/01/2020) सिकंदपुर, रामपुर कोड़ हरा ,नंदपुर, रेपुरा, उदयपुरा (दिनांक 30/01/2020) उजियार ,शिवपुर, उदवंत छपरा ( दिनांक31/01/2020) |
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजनमानस से अपील की है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाये |
बलिया 24 जनवरी 2020 ।। गंगा किनारे बसे 41 गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवाएं देने जा रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के साथ योजना का प्रचार प्रसार, गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, टीबी ( क्षय रोग) पर जागरूकता ,परिवार कल्याण पर परामर्श । गर्भनिरोधक गोलियों, कंडोम का वितरण आदि सेवायें दी जाएँगी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होगी | उन्होंने बताया कि गंगा किनारे के जिन गाँवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा । उनमें बसंतपुर ,बहुआरा ,बघौच, बहादुरपुर, जनारी ,नगवा , दया छपरा, (दिनांक 25 /01/ 2020) कुतुबपुर, दलकी, बजरहा, बेलहरी ,ओझा कछुआ, ओझ वलिया, केहरपुर (दिनांक 26/01/2020) नसीरपुर मठ, नरही, हृदयपुर ,भरसौता, एकौना, गंगापुर ,जमुआ ,दुबहड़ ,गोपालपुर ( दिनांक 27/01/2020) सरया, कोड़ाहरा नव बरार ,हल्दी, बन्धुचक, भरसर, ( दिनांक 28/01/2020) शाहपुर बभनौली, मुरारपट्टी, मुड़ाडीह गझउवा, दोपही, (दिनांक 29/01/2020) सिकंदपुर, रामपुर कोड़ हरा ,नंदपुर, रेपुरा, उदयपुरा (दिनांक 30/01/2020) उजियार ,शिवपुर, उदवंत छपरा ( दिनांक31/01/2020) |
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजनमानस से अपील की है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाये |