चित्रकूट से बड़ी खबर : शादी समारोह की दावत हुई जहरीली : खाना खाने से तक़रीबन 250 मेहमान बीमार
चित्रकूट से बड़ी खबर : शादी समारोह की दावत हुई जहरीली : खाना खाने से तक़रीबन 250 मेहमान बीमार
ए कुमार
चित्रकूट 14 जनवरी 2020 ।। आनन फानन में मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दवा वितरण शुरू करवाई गई तो वहीं गंभीर लोगो को एम्बुलेंस भेज ज़िला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है अभी भी मरीजो की संख्या बढ़ रही है । यह दावत पुरानी बाज़ार के शादी समारोह में आयोजित की गई थी । दावत के बाद मेहमानों की हालत बिगड़ने लगी थी। मौके पर मजिस्ट्रेट समेत चिकित्सको की टीम मौजूद है।सोमवार देर रात की यह घटना है ।
ए कुमार
चित्रकूट 14 जनवरी 2020 ।। आनन फानन में मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दवा वितरण शुरू करवाई गई तो वहीं गंभीर लोगो को एम्बुलेंस भेज ज़िला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है अभी भी मरीजो की संख्या बढ़ रही है । यह दावत पुरानी बाज़ार के शादी समारोह में आयोजित की गई थी । दावत के बाद मेहमानों की हालत बिगड़ने लगी थी। मौके पर मजिस्ट्रेट समेत चिकित्सको की टीम मौजूद है।सोमवार देर रात की यह घटना है ।