Breaking News

बलिया में 28 परीक्षा केंद्रों पर होगी UPTET-2020 की परीक्षा , जाने परीक्षार्थियों को क्या ले जाना और नही है ले जाना

 बलिया में 28 परीक्षा केंद्रों पर होगी UPTET-2020 की परीक्षा , जाने परीक्षार्थियों को क्या ले जाना और नही है ले जाना 

बलिया 7 जनवरी 2020 ।। बुधवार 080 जनवरी 2020 को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में UPTET-2020  की परीक्षा जो 08.01.2020 को जनपद के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, के सम्बन्ध में जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापको की बैठक को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने संबोधित किया । श्री शाही ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया  कि परीक्षा से पूर्व अपने सेक्टर से सम्बन्धित सभी परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर परीक्षा
आयोजन से सम्बनिधत समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा ले। साथ ही समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रका भ्रमण कर परीक्षा तिथि पर अपने क्षेत्र की समस्त फोटो स्टेट की दुकान / साइबर औफे को परीक्षा अवधि के दौरान बन्द कराना सुनिश्चित करेगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि परीक्षा दिनांक 08012020 को प्रातः 06  बजे  प्रश्नपत्रों व अन्य अभिलेखों को प्राप्त  कर अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुँच जाये । परीक्षा से सम्बन्धित
प्राप्त निर्देशों को सम्बन्ध में उन्होने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दिन मोबाइल, पेजर, अन्य
इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर नहीं जायेगे अन्यथा उनका परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ अपने आनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड की मूल प्रति) तथा निम्नलिखित में से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा
1. प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति ।
2.इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति को विश्व विद्यालय की दशा में सम्बनित के रजिस्टार तथा बीएटी०सी० की दशा में प्राचार्य डाइट के स्तर से प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी के पास उल्लिखित प्रमाण पत्र नही होगा, उसे केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान नही की जाएगी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक  संजय यादव ने बताया कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की
तैनाती कर दी गयी है इसी प्रकार सभी परीक्षा केंद्रों पर शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी
कर दी गयी है किसी भी स्थिति में अनुशासन को भंग होने मही दिया जायेगा जिला विद्यालय निरीक्षक  भास्कर मित्र
ने बताया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापको को उनकी मांग के अनुसार कक्ष निरीक्षको की तैनाती कर दी गयी है किसी भी दशा में केन्द्र व्यवस्थापक अपने विद्यालय/ कालेज के अतिरिक्त किसी अन्य से वादा निरीक्षक का कार्य नही लेगे ।अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/का के भीतर प्रवेश-पत्र तथा काले बाल थाइन्ट पेन के अलावा किसी प्रकार की पाठस सामग्री, केलकुलेटर, डाट पेन, सलाइड, सरल, लाक टेबुलत तथा कैलकुलेटर की सुविधायुक्त खण्डीया परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं है। बैठक में  बृज किशोर दूबे नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारी,  शिव नारायण सिंह. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  अतुल तिवारी प्रधानाचार्य  संजय यादव आदि उपस्थित थे।