Breaking News

बलिया : स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान पखवाड़े का आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक,तैयारियों को लेकर जिला कुष्ठ अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

बलिया : स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान पखवाड़े का आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक,तैयारियों को लेकर जिला कुष्ठ अधिकारी ने की समीक्षा बैठक



बलिया 25 जनवरी 2020 ।। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिले में स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान पखवाड़े का आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में जिला कुष्ठ अधिकारी डा० एस.के.तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जागरूकता अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग की एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ रोगियों की पहचान करने एवं कुष्ठ रोग की जागरुकता हेतु आम जन को संदेश दिया जाएगा। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के तत्वाधान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए किए गए कार्यों के सम्बन्ध में स्कूली बच्चों द्वारा महात्मा गांधी का रोल प्ले करवाया जाएगा ताकि कुष्ठ रोग के सम्बन्ध में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन को जागरूक करने हेतु प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा० आर.एन. सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्तियों का सर्वे किया जाएगा और संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों को एम.डी.टी. दवा चालू की जाएगी। बैठक के दौरान कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला अन्धता निवारण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जनपद के समस्त एनएमएस एवं एनएमए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक आर.के. सैनी ने की।