Breaking News

बलिया : दिसम्बर महीने में 336 वाहनों का चालान, वसूले 13 लाख शमन शुल्क : एआरटीओ

दिसम्बर महीने में 336 वाहनों का चालान, वसूले 13 लाख शमन शुल्क 

बलिया 3 जनवरी 2020: परिवहन विभाग ने दिसंबर महीने में 336 वाहनों का चालान किया है। प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान 51 गाड़ियां बंद की गई और 13 लाख रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूल किए।

एआरटीओ अवधेश यादव ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि यातायात नियमों के अनुसार हर कोई चले। अगर कहीं उल्लंघन होता है तो कार्रवाई भी हो रही है। पिछले महीने का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में 336 वाहनों का चालान किया गया। इस कार्रवाई के दौरान 13 लाख रुपए शमन शुल्क की वसूली की गई। जबकि टैक्स के रूप में 1.92 लाख जमा कराए गए।