Breaking News

लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी : 4 माह में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने वाले को दिलायी फांसी की सजा

लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी : 4 माह में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने वाले को दिलायी फांसी की सजा
ए कुमार

लखनऊ 17 जनवरी 2020 ।।
तत्कालीन एसपी सिटी व वर्तमान एडिशनल डीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी की मेहनत लाई रंग,

6 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के आरोपी को दिलाई फांसी की सजा,

सिर्फ 4 माह में आरोपी को सुनाई गई मृत्यु दंड की सजा,

 दिनांक 15.09.19 को कश्मीरी मोहल्ला थाना सहादतगंज क्षेत्र से एक 6 वर्षीय बच्ची को अपहृत कर उसके साथ दुष्कर्म एवं हत्या की जघन्यतम घटना घटित हुई,

घटना के विरोध में सहादतगंज क्षेत्र में स्वतःस्फूर्त रूप से हजारों लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई,

घटना के बाद अथक प्रयास कर सड़क पर उतरी भीड़ को समझाकर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया गया और बवाल करने वाले  लगभग 15 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर एक की गिरफ्तारी की गई,

पुलिस द्वारा अत्यंत तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मात्र कुछ घंटो के अंदर ही इस जघन्य घटना का अनावरण कर अभियुक्त राजू मिर्ज़ा पुत्र बच्चन मिर्ज़ा नि. गढ़ी पीर खान थाना ठाकुरगंज की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए उसके घर के अन्दर से अपहृत बालिका का शव बरामद किया गया,

 6 वर्षीय बालिका के अपहरण के पश्चात रेप व हत्या की उक्त जघन्य घटना को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज एस. के. भगत द्वारा न्यायालय में समुचित पैरवी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी बाजार खाला अनिल कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला महेश पाल सिंह को निर्देशित किया गया,


 इस जघन्य अभियोग की विवेचना में वैज्ञानिक विधि से प्रभावी साक्ष्य संकलन के उपरांत मात्र 6 दिन में ही *आरोप पत्र( Charge Sheet)* तैयार कर दिनांक 21.09.19 को न्यायालय प्रेषित कर दिया गया,

 उक्त प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को दिनांक 12.10.19 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( रासुका -NSA ) में निरुद्ध किया गया,

उक्त केस को उच्च  प्राथमिकता (Top Priority) पर लेते हुए अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु न्यायालय में प्रभावी  पैरवी करते हुए समयबद्ध रूप से सभी गवाहो का परीक्षण कराया गया | योजनाबद्ध रूप से विवेचना की कार्ययोजना तैयार करते हुए संकलित वैज्ञानिक साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए गए | विवेचना में घटना स्थल तथा मृत बालिका के शव से प्रदर्श संकलित किए तथा डीएनए मैच कराया गया जिसका FSL से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ |


आज दिनांक 17.01.20 को उक्त जघन्य अभियोग में माननीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम / अपर सत्र न्यायाधीश 16 लखनऊ द्वारा अभियुक्त को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई |