बलिया : फिट इंडिया के तहत नराव व औंदी गांव में निकली साइकिल रैली,4 साल की बच्ची रही आकर्षण का केंद्र


 फिट इंडिया के तहत नराव व औंदी गांव में निकली साइकिल रैली,4 साल की बच्ची रही आकर्षण का केंद्र

बलिया 18 जनवरी 2020 ।। 
पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया फिट इंडिया अभियान अब धीरे धीरे जन जागरण का रूप लेता जा रहा है । फिट इंडिया के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने के लिये आज दो ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने साइकिल रैली निकालकर लोगो मे जन जागरण किया । इस साइकिल रैली में मुख्य आकर्षण 4 साल की बच्ची का साइकिल चलाना रहा ।
फिट इंडिया के तहत ग्राम पंचायत नराव और ग्राम पंचायत औंदी में साइकिल रैली निकाली गई । इस अवसर पर नराव के प्रधान मुन्ना प्रसाद मौर्या, सचिव मिथिलेश कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद व अन्य सहायक अध्यापक गण ,सफाई कर्मी इम्तियाज आलम तथा ग्राम पंचायत के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।ग्राम पंचायतों औदी में साइकिल रैली निकाली गई जिसमें प्रधान प्रतिनिधि श्री मेराज अहमद सचिव मिथिलेश पांडे प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह तथा अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य दास मोहम्मद लाल मोहर बशीर आलोक खरवार अनवर अली मैनु दिल छोटा दर्जी आदि उपस्थित रहे । औंदी में साइकिल रैली रैली के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रही 4 वर्षीय बच्ची शालू जिसका उत्साह देखते ही बनता था ।






Post Comment