बलिया : जीएम एनईआर ने किया वार्षिक निरीक्षण,बकुल्हा स्टेशन अधीक्षक को 5 हजार,गेटमैन को ढाई हजार तो बलिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र को दिया 5 हजार का इनाम, प्रतीक्षालयों का भी हुआ लोकार्पण
जीएम एनईआर ने किया वार्षिक निरीक्षण,बकुल्हा स्टेशन अधीक्षक को 5 हजार,गेटमैन को ढाई हजार तो बलिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र को दिया 5 हजार का इनाम, प्रतीक्षालयों का भी हुआ लोकार्पण
बलिया 03 जनवरी, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने आज वाराणसी मण्डल के छपरा (exclu.)- इन्दारा(exclu.) रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण (2019-20) किया । प्रातः 09.30 बजे ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल ’’ यान द्वारा मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री सुधांशु शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 एन.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकांत सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह,प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, प्रधान वित्त सलाहकार डा0 एन.पी.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविन्द कुमार पाण्डेय,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.नाथ एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों की उपस्थिति में छपरा –इन्दारा रेल खण्ड पर पडने वाले बकुल्हा स्टेशन पर स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,पॉइंट एण्ड क्रासिंग,स्टेशन मास्टर कक्ष एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर प्रसन्न होकर स्टेशन अधीक्षक एम.ए.अंसारी को नगद पाँच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया । इसके पूर्व बकुल्हाँ स्टेशन परिसर में नव निर्मित गैंग मैनों हेतु गैंग विश्राम गृह का उदघाट्न महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । इसके पश्चात वे छाता स्थित समपार संख्या 2 सी पर रुके और समपार समेत उसके अंडर पास का निरीक्षण किया और L H S में जल जमाव के कारणों को समाप्त करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया । इसी क्रम में वे सुरेमनपुर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने महिला प्रतीक्षालय, साधारण यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय,स्टेशन भवन एवं रेलवे कालोनी का विधिवत निरीक्षण किया और उनमें व्यापक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर नवनिर्मित उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का भी उदघाट्न स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । ततपश्चात महाप्रबंधक सहतवार-बाँसडीह रोड के मध्य किमी 53/07-08 पर समपार संख्या-11बी पर पहुँचे और निरीक्षण के साथ उन्होंने संरक्षा मानकों को परखा तथा गेट मैन से विभिन्न परिस्थितियों में संरक्षा उपायों समेत उनका संरक्षा ज्ञान परखा और सतुंष्ट होने कब उपरांत गेट मैन ख़ुर्शीद अहमद खाँ को नगद 2500 रु से पुरस्कृत किया। उसके बाद वे 12:35 बजे तक बलिया पहुँचे और यार्ड के पूर्व में स्थापित गार्ड/ड्राइवर रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और वहां कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और उसे और बेहतर बनाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया । इसके साथ उन्होंने बलिया के चिकित्सकीय स्वास्थ्य केंद्र का भी गहन निरीक्षण और कार्यरत मेडिकल स्टाफ, दवाओं व उपकरणों के समुचित प्रबंधन से प्रसन्न होकर इस हेल्थ यूनिट को पाँच हजार रुपये नगद का पुरस्कार प्रदान किया । इसी क्रम में उन्होंने आवासीय रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और उसमें रहने वाले रेल कर्मियों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण का अस्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए नवनिर्मित *आदर्श उद्यान* पार्क का लोकार्पण भी बच्चों के माध्यम से किया । इसके साथ ही उन्होंने इस नए पार्क में अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बलिया में स्टेशन भवन,प्लेटफार्म संख्या 04 का निर्माण कार्य, दूसरी वाशिंग लाइन,प्रतीक्षालयों, यात्री निवास एवं अधिकारी विश्रामालय का निरीक्षण किया तथा अधिकारी विश्रामालय में नवविर्मित अतिरिक्त यूनिट नम्बर 3 एवं पर्यवेक्षक विश्रामालय का उदघाट्न स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । 12:40 पर बलिया से रवाना होकर बलिया-सागरपाली के मध्य कर्व सं-18 एवं समपार सं-31डी तथा फेफना-चिलकहर के मध्य माइनर ब्रिज सं-3 एवं इंजीनियरिंग गैंग सं-1PL का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर भवन ,सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आरपीएफ बैरक, केंद्रीकृत पैनल , रेलवे आवासीय कालोनी, एल.डब्लू,आर. (LWR- Long Welding Rail), एस.ई.जे.,(SEJ- Switch Extension Joint)कर्मचारी स्वास्थ्य क्लीनिक, टीआरडी डिपो, प्वाइंट एवं क्रासिंग, गुडस् शेड, प्लेटफार्म, शेड्स, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जल-निकासी, साफ-सफाई, उर्जा संरक्षण संयत्र संबंधी आदि का निरीक्षण किया।
श्री अग्रवाल ने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन प्लेटफार्मो की नियमित सफाई एवं रेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभागो के अधिकारियों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया ।
इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस नाबियाल,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज&वैगन बी.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आर. अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए.के.सक्सेना, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर सत्येन्द्र यादव , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर 1 आशुतोष पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर2 त्रयम्बक तिवारी ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नरेश कुमार , मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वी.के.यादव,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित थे ।
बलिया 03 जनवरी, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने आज वाराणसी मण्डल के छपरा (exclu.)- इन्दारा(exclu.) रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण (2019-20) किया । प्रातः 09.30 बजे ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल ’’ यान द्वारा मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री सुधांशु शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 एन.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकांत सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह,प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, प्रधान वित्त सलाहकार डा0 एन.पी.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविन्द कुमार पाण्डेय,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.नाथ एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों की उपस्थिति में छपरा –इन्दारा रेल खण्ड पर पडने वाले बकुल्हा स्टेशन पर स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,पॉइंट एण्ड क्रासिंग,स्टेशन मास्टर कक्ष एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर प्रसन्न होकर स्टेशन अधीक्षक एम.ए.अंसारी को नगद पाँच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया । इसके पूर्व बकुल्हाँ स्टेशन परिसर में नव निर्मित गैंग मैनों हेतु गैंग विश्राम गृह का उदघाट्न महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । इसके पश्चात वे छाता स्थित समपार संख्या 2 सी पर रुके और समपार समेत उसके अंडर पास का निरीक्षण किया और L H S में जल जमाव के कारणों को समाप्त करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया । इसी क्रम में वे सुरेमनपुर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने महिला प्रतीक्षालय, साधारण यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय,स्टेशन भवन एवं रेलवे कालोनी का विधिवत निरीक्षण किया और उनमें व्यापक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर नवनिर्मित उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का भी उदघाट्न स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । ततपश्चात महाप्रबंधक सहतवार-बाँसडीह रोड के मध्य किमी 53/07-08 पर समपार संख्या-11बी पर पहुँचे और निरीक्षण के साथ उन्होंने संरक्षा मानकों को परखा तथा गेट मैन से विभिन्न परिस्थितियों में संरक्षा उपायों समेत उनका संरक्षा ज्ञान परखा और सतुंष्ट होने कब उपरांत गेट मैन ख़ुर्शीद अहमद खाँ को नगद 2500 रु से पुरस्कृत किया। उसके बाद वे 12:35 बजे तक बलिया पहुँचे और यार्ड के पूर्व में स्थापित गार्ड/ड्राइवर रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और वहां कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और उसे और बेहतर बनाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया । इसके साथ उन्होंने बलिया के चिकित्सकीय स्वास्थ्य केंद्र का भी गहन निरीक्षण और कार्यरत मेडिकल स्टाफ, दवाओं व उपकरणों के समुचित प्रबंधन से प्रसन्न होकर इस हेल्थ यूनिट को पाँच हजार रुपये नगद का पुरस्कार प्रदान किया । इसी क्रम में उन्होंने आवासीय रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और उसमें रहने वाले रेल कर्मियों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण का अस्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए नवनिर्मित *आदर्श उद्यान* पार्क का लोकार्पण भी बच्चों के माध्यम से किया । इसके साथ ही उन्होंने इस नए पार्क में अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बलिया में स्टेशन भवन,प्लेटफार्म संख्या 04 का निर्माण कार्य, दूसरी वाशिंग लाइन,प्रतीक्षालयों, यात्री निवास एवं अधिकारी विश्रामालय का निरीक्षण किया तथा अधिकारी विश्रामालय में नवविर्मित अतिरिक्त यूनिट नम्बर 3 एवं पर्यवेक्षक विश्रामालय का उदघाट्न स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से कराया । 12:40 पर बलिया से रवाना होकर बलिया-सागरपाली के मध्य कर्व सं-18 एवं समपार सं-31डी तथा फेफना-चिलकहर के मध्य माइनर ब्रिज सं-3 एवं इंजीनियरिंग गैंग सं-1PL का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर भवन ,सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आरपीएफ बैरक, केंद्रीकृत पैनल , रेलवे आवासीय कालोनी, एल.डब्लू,आर. (LWR- Long Welding Rail), एस.ई.जे.,(SEJ- Switch Extension Joint)कर्मचारी स्वास्थ्य क्लीनिक, टीआरडी डिपो, प्वाइंट एवं क्रासिंग, गुडस् शेड, प्लेटफार्म, शेड्स, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जल-निकासी, साफ-सफाई, उर्जा संरक्षण संयत्र संबंधी आदि का निरीक्षण किया।
श्री अग्रवाल ने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन प्लेटफार्मो की नियमित सफाई एवं रेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभागो के अधिकारियों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया ।
इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस नाबियाल,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज&वैगन बी.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आर. अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए.के.सक्सेना, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर सत्येन्द्र यादव , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर 1 आशुतोष पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर2 त्रयम्बक तिवारी ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नरेश कुमार , मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वी.के.यादव,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित थे ।