झांसी मे रुपया 53513.60 लाख की 157 परियोजनाओं का किया शिलान्यास / लोकार्पण करने के बाद बोले केशव मौर्य : प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के हृदय स्थल मे बसा है बुंदेलखंड, प्रधानमंत्री गरीब की खुशी में देखते हैं अपनी खुशी
झांसी मे रुपया 53513.60 लाख की 157 परियोजनाओं का किया शिलान्यास / लोकार्पण करने के बाद बोले केशव मौर्य : प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के हृदय स्थल मे बसा है बुंदेलखंड, प्रधानमंत्री गरीब की खुशी में देखते हैं अपनी खुशी
-बुंदेलखंड के लिए सड़क, सिंचाई व घर-घर शुद्ध पेयजल जलापूर्ति प्राथमिकता है।
-टहरौली क्षेत्र की बेंदा संपर्क मार्ग सहित दो सड़कों के चौड़ीकरण कार्य कराने की ,उप मुख्यमन्त्री ने की घोषणा जनता की सेवा सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
लखनऊ 25 जनवरी 2020 ।। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा सिद्धनाथ आश्रम प्रांगण तहसील टहरौली में झांसी मंडल की 157 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। परियोजना की कुल लागत 53513.60 लाख रु तथा लंबाई 568.665 किमी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जो भी क्षेत्र की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाएगा। बुंदेलखंड हमारे हृदय में बसा है। उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखें, आपके भरोसे को तोड़ने नहीं देंगे। बुंदेलखंड में सड़कों के निर्माण के साथ गड्ढा मुक्ति का भी कार्य किया गया है। आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़कें अच्छी है, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से। उन्होंने कहा कि संपूर्ण बुंदेलखंड में सड़क के साथ सिंचाई हर खेत को पानी की व्यवस्था उसके खेत तक हो तथा घर-घर में पाइप से शुद्ध पानी पहुंचाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है।
उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सिद्धनाथ आश्रम टहरौली में झांसी मंडल के अंतर्गत कुल 135 कार्यों, लंबाई 558.613 किलोमीटर एवं लागत रु 48852.35 लाख का लोकार्पण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग के 134 कार्य तथा सेतु निगम का एक कार्य सम्मिलित है। लोकार्पण के अंतर्गत जनपद जालौन की 71 कार्य (लंबाई 269.875 किलोमीटर एवं लागत रु 30280.35 लाख), जनपद झांसी के 35 कार्य (लंबाई 129.788 किमी एक कार्य सेतु निगम का सम्मिलित करते हुए एवं लागत रु 8748.89 लाख) तथा जनपद ललितपुर के 29 कार्य (लंबाई 158.950 किलोमीटर लागत रुपए 9823.11 लाख) है।
झांसी मंडल के अंतर्गत कुल 22 कार्यों, लंबाई 10.052 किलोमीटर एवं लागत रु 4661.25 लाख का शिलान्यास भी किया गया। इनमें लोक निर्माण विभाग की 19 कार्य तथा सेतु निगम के तीन कार्य सम्मिलित हैं। शिलान्यास के अंतर्गत जनपद जालौन के साथ कार्य (लंबाई 5.1 से 10 किमी एवं लागत रु 1322.65 लाख), जनपद झांसी की 10 कार्य (लंबाई 1.158 किलोमीटर, एक सेतु सम्मिलित करते हुए लागत रु 1529.04 लाख) तथा जनपद ललितपुर के पांच कार्य (लंबाई 3.784 किलोमीटर, दो कार्य सेतु निगम के सम्मिलित करते हुए एवं लागत रु 1809.56 लाख) है।
इस प्रकार कुल लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यों की कुल संख्या 157, लंबाई 568.665 किमी एवं लागत रु 53513.60 लाख हैं।
उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी गरीब परिवार से हैं और वह गरीब की चिंताओं को अच्छी तरह से समझते हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए अनेकों परियोजनाये उन्होंने संचालित की है । उन्हें गरीब की खुशी में खुशी मिलती है जनता की जो भी आवश्यकताएं हैं उन्हें पूर्ण किया जा रहा है ।हर झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान दिया। घर में सौभाग्य योजना से बिजली दी साथ ही चूल्हे से मुक्ति दिलाते हुए उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर चूल्हा दिया । इसके साथ ही यदि गरीब बीमार होता है तो उसे धन की समस्या ना हो तो 5 लाख तक मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना से उसे जोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं ले सकता था, परंतु धारा 370 हटने से अब कोई भी वहां संपत्ति खरीद सकता है। बुंदेलखंडवासी भी वहां जमीन खरीद सकते हैं
उपमुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि टहरौली नगर पंचायत की मांग की गई है ,परंतु जनगणना प्रारंभ हो गई है जिस कारण यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोषणाये नहीं ,कार्य करती है और जो भी आवश्यकता होंगी, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सभी योजनाएं पूर्ण होंगी बुंदेलखंड में कोई विकास कार्य के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
शिलान्यास व लोकार्पण के बाद 59 जोड़ों के सर्वधर्म सामूहिक विवाह में वह शामिल हुए और उन्हें सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस मौके पर विभागीय समीक्षा की तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर राज्य मन्त्री श्री हरि गोविन्द कुशवाहा,सांसद श्री अनुराग शर्मा, विधायक सदर रवि शर्मा, बबीना राजीव सिंह पारीछा, गरौठा जवाहर लाल राजपूत, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
-बुंदेलखंड के लिए सड़क, सिंचाई व घर-घर शुद्ध पेयजल जलापूर्ति प्राथमिकता है।
-टहरौली क्षेत्र की बेंदा संपर्क मार्ग सहित दो सड़कों के चौड़ीकरण कार्य कराने की ,उप मुख्यमन्त्री ने की घोषणा जनता की सेवा सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
लखनऊ 25 जनवरी 2020 ।। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा सिद्धनाथ आश्रम प्रांगण तहसील टहरौली में झांसी मंडल की 157 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। परियोजना की कुल लागत 53513.60 लाख रु तथा लंबाई 568.665 किमी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जो भी क्षेत्र की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाएगा। बुंदेलखंड हमारे हृदय में बसा है। उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखें, आपके भरोसे को तोड़ने नहीं देंगे। बुंदेलखंड में सड़कों के निर्माण के साथ गड्ढा मुक्ति का भी कार्य किया गया है। आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़कें अच्छी है, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से। उन्होंने कहा कि संपूर्ण बुंदेलखंड में सड़क के साथ सिंचाई हर खेत को पानी की व्यवस्था उसके खेत तक हो तथा घर-घर में पाइप से शुद्ध पानी पहुंचाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है।
उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सिद्धनाथ आश्रम टहरौली में झांसी मंडल के अंतर्गत कुल 135 कार्यों, लंबाई 558.613 किलोमीटर एवं लागत रु 48852.35 लाख का लोकार्पण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग के 134 कार्य तथा सेतु निगम का एक कार्य सम्मिलित है। लोकार्पण के अंतर्गत जनपद जालौन की 71 कार्य (लंबाई 269.875 किलोमीटर एवं लागत रु 30280.35 लाख), जनपद झांसी के 35 कार्य (लंबाई 129.788 किमी एक कार्य सेतु निगम का सम्मिलित करते हुए एवं लागत रु 8748.89 लाख) तथा जनपद ललितपुर के 29 कार्य (लंबाई 158.950 किलोमीटर लागत रुपए 9823.11 लाख) है।
झांसी मंडल के अंतर्गत कुल 22 कार्यों, लंबाई 10.052 किलोमीटर एवं लागत रु 4661.25 लाख का शिलान्यास भी किया गया। इनमें लोक निर्माण विभाग की 19 कार्य तथा सेतु निगम के तीन कार्य सम्मिलित हैं। शिलान्यास के अंतर्गत जनपद जालौन के साथ कार्य (लंबाई 5.1 से 10 किमी एवं लागत रु 1322.65 लाख), जनपद झांसी की 10 कार्य (लंबाई 1.158 किलोमीटर, एक सेतु सम्मिलित करते हुए लागत रु 1529.04 लाख) तथा जनपद ललितपुर के पांच कार्य (लंबाई 3.784 किलोमीटर, दो कार्य सेतु निगम के सम्मिलित करते हुए एवं लागत रु 1809.56 लाख) है।
इस प्रकार कुल लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यों की कुल संख्या 157, लंबाई 568.665 किमी एवं लागत रु 53513.60 लाख हैं।
उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी गरीब परिवार से हैं और वह गरीब की चिंताओं को अच्छी तरह से समझते हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए अनेकों परियोजनाये उन्होंने संचालित की है । उन्हें गरीब की खुशी में खुशी मिलती है जनता की जो भी आवश्यकताएं हैं उन्हें पूर्ण किया जा रहा है ।हर झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान दिया। घर में सौभाग्य योजना से बिजली दी साथ ही चूल्हे से मुक्ति दिलाते हुए उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर चूल्हा दिया । इसके साथ ही यदि गरीब बीमार होता है तो उसे धन की समस्या ना हो तो 5 लाख तक मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना से उसे जोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं ले सकता था, परंतु धारा 370 हटने से अब कोई भी वहां संपत्ति खरीद सकता है। बुंदेलखंडवासी भी वहां जमीन खरीद सकते हैं
उपमुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि टहरौली नगर पंचायत की मांग की गई है ,परंतु जनगणना प्रारंभ हो गई है जिस कारण यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोषणाये नहीं ,कार्य करती है और जो भी आवश्यकता होंगी, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सभी योजनाएं पूर्ण होंगी बुंदेलखंड में कोई विकास कार्य के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
शिलान्यास व लोकार्पण के बाद 59 जोड़ों के सर्वधर्म सामूहिक विवाह में वह शामिल हुए और उन्हें सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस मौके पर विभागीय समीक्षा की तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर राज्य मन्त्री श्री हरि गोविन्द कुशवाहा,सांसद श्री अनुराग शर्मा, विधायक सदर रवि शर्मा, बबीना राजीव सिंह पारीछा, गरौठा जवाहर लाल राजपूत, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।