Breaking News

गाजियाबाद में बड़ा हादसा टला : आग का गोला बनी चलती बस से 5 सवारियों को फायर बिग्रेड ने बचाया


गाजियाबाद में बड़ा हादसा टला : आग का गोला बनी चलती बस से 5 सवारियों को फायर बिग्रेड ने बचाया
ए कुमार

गाजियाबाद 14 जनवरी 2020 ।। सोमवार की रात में एक चलती बस में आग लग गयी जिससे यह चलती बस आग का गोला बन गयी। इसको देखते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने  तत्परता से आग पर वक्त रहते काबू पाते हुए  बस में सवार 5 सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हापुड़ चुंगी के पास बस में आग लगी थी । फायर बिग्रेड के इस कृत्य के लिये लोग तारीफ कर रहे है ।