Breaking News

डीएम बलिया ने किया 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, समग्र विकास के लिये स्कूल प्रमुख व शिक्षको को मिलेगा प्रशिक्षण

 डीएम बलिया ने किया 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, समग्र विकास के लिये स्कूल प्रमुख व शिक्षको को मिलेगा प्रशिक्षण





सोहांव(बलिया) 6 जनवरी 2020 ।।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल के क्रम में सोमवार के दिन जिलाधिकारी  हरि प्रताप शाही  ब्लॉक संसाधन केंद्र सोहांव पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । अंकिता पांडेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। परीक्षण शिविर में ब्लॉक में 460 अध्यापकों में 150 का बैच बनाकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि आप लोग जो प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसकी गुणवत्ता से बच्चों को आसानी से और सरल तरीके से समझाया जा सकता है और सरकारी विद्यालय से पलायन कर रहे बच्चों का रुझान बढ़ेगा। ब्लॉक संसाधन केंद्र की तरफ से जिलाधिकारी को बुके देकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, तुषार कांत राय, धनंजय सिंह, प्रवीण सिंह, पवन राय, रामप्रवेश यादव, प्रिया गुप्ता, बृजभूषण गौतम, सँजय यादव, अशोक यादव, कंचन सिंह सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 6 जनवरी से 24 जनवरी 2020 तक चलेगा। पहले चरण का शुभारंभ आज किया गया। संचालन अंबरीश तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव ने किया। तथा आभार  खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने व्यक्त किया।