बलिया में 64 किग्रा का केक काटकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की अगुवाई में बसपाइयों ने मनाया बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का 64 वा जन्मदिन,कदम चौराहे पर चलाया भंडारा
बलिया में 64 किग्रा का केक काटकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की अगुवाई में बसपाइयों ने मनाया बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का 64 वा जन्मदिन,कदम चौराहे पर चलाया भंडारा
बलिया 15 जनवरी 2020 ।। कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर संस्थान में बुधवार को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का 64वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में नेताओ ने 64 किलोग्राम का केक काटा और पार्टी प्रमुख के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार व सुश्री मायावती जी को सीएम बनाने की बात कही। कहा कि केवल बसपा की सरकार में ही भ्रष्टाचार व गुंडाराज पर नकेल कसी जाती है। साथ ही यह भी कहा कि बसपा का एक एक कार्यकर्त्ता इसके लिये अभी से कमर कस ले । कहा कि बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाईचारा के साथ नि:स्वार्थ भाव से पार्टी हित में कार्य करने की जरूरत है।
सीएए पर केंद्र सरकार को घेरते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता को केवल मूर्ख बनाया जा रहा है। भाजपा के लोग जिसके वोट से सत्ता में आए है, आज उन्हीं से उनके नागरिकता का प्रमाण मांग रहे हैं। कहा कि सीएए लागू करना छलावा है, इससे किसी का भला नहीं होने वाला। संबोधन के अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर हमें एक स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष राम, अनिल राय, अजय चौधरी डब्लू, इन्दल राम, सत्येंद्र राजभर, केशरी नंदन त्रिपाठी, सचिन्द्र सिंह, पिंकी सिंह, अरविंद सिंह, भोला राम, विनोद सेहरा, विक्रमा प्रसाद, शैलेन्द्र, निर्भय, गंगा, कैफी अनीस, रामजी राम आदि ने भी सभा को संबोधित किया। अध्यक्षता मंडल प्रभारी विनोद चौहान व संचालन महफूज आलम ने किया।
अनिल राय ने बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर कम्बल बांटकर किया विशाल भंडारे का आयोजन
बलिया 15 जनवरी 2020 ।। बुधवार को कदम चौराहे पर अनिल राय के नेतृत्व में बहन सुश्री मायावती जी के 64वें जन्मोत्सव पर कंबल वितरण तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जोन इंचार्ज डॉ. मदन राम ने कहा कि आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में नगर विधान सभा प्रभारी अनिल राय द्वारा कड़ाके की ठंड में असहाय, बुजुर्ग,
महिला, रिक्शा चालक व खोमचावाला को कंबल तथा भोजन देना जनकल्याणकारी कार्य है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार भारती, अजय चौधरी डब्लू, सुहेल वर्मा, संतोष सिंह, पवन तिवारी, चिन्टु राय, विक्की उपाध्याय, अक्षय तिवारी, सहातम राम, अरूण कुमार, मुलायम यादव, अजय शंकर सिंह, निर्भय सिंह आदि रहें।