Breaking News

नरही बलिया : ननिहाल आये 6 वर्षीय बालक की मगयीं नदी में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम


 नरही बलिया : ननिहाल आये 6 वर्षीय बालक की मगयीं नदी में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम

नरही बलिया 20 जनवरी 2020 ।। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में ननिहाल में आए बालक की मगयी नदी में डूबने से मौत हो गई । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
नरही थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की शाम चार बजे गांव के बगल में मगयी नदी बहती है जिसमें ननिहाल आए गोलू 6 वर्ष बच्चों के साथ नाव पर सवार होकर नदी में खेल रहा था कि अचानक असंतुलित होकर मगयी नदी मैं गिर गया इसके बाद बच्चे दौड़कर घर जाकर इसकी सूचना दिए परिजन नदी में आकर ढूंढने लगे लड़का बेहोश हो चुका था जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कोटवानारायणपुर निवासी शंकर राजभर का पुत्र भोलू 6 वर्ष अपनी मां सुमन के साथ अपने नाना शक चंद्र राजभर के यहां आया हुआ था की सोमवार की शाम बच्चों के साथ मकई नदी में खेलने के लिए चला गया था जहां नाव से गिरने के बाद नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया वह है मां सुमन का रोते-रोते बुरा हाल है।