बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 71 गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 71 गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा
बलिया 26 जनवरी 2020 ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 71 वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया । स्थानीय दवा मार्केट मे गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ दवा व्यवसायी हसन शाहनवाज ने तिरंगा फहराकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । अपने संबोधन में श्री हसन ने कहा कि यह तिरंगा हर हिंदुस्तानी की आन बान शान और अनेकता में एकता का प्रतीक है । जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान को गणतांत्रिक देश के रूप में सफलता के परचम फहराते हुए 71 वर्ष हो गये है । हमारे गणतंत्र में सबको समान अधिकार मिला हुआ है । इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी,मनोज श्रीवास्तव,राजुकमार सिंह,राजेश,विशाल,बृजेश,हरेराम संजय,राजेन्द्र राय,हिरु, रमेन्द्र वर्मा,संजय दुबे,अनिल गुप्ता,प्रमोद,प्रदीप,सुधीर,रोमी बाबा,दिनेश आदि प्रमुख व्यवसायी मौजूद थे।संचालन महामंत्री बब्बन यादव व अध्यक्षता आनन्द सिंह ने किया।
बलिया 26 जनवरी 2020 ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 71 वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया । स्थानीय दवा मार्केट मे गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ दवा व्यवसायी हसन शाहनवाज ने तिरंगा फहराकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । अपने संबोधन में श्री हसन ने कहा कि यह तिरंगा हर हिंदुस्तानी की आन बान शान और अनेकता में एकता का प्रतीक है । जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान को गणतांत्रिक देश के रूप में सफलता के परचम फहराते हुए 71 वर्ष हो गये है । हमारे गणतंत्र में सबको समान अधिकार मिला हुआ है । इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी,मनोज श्रीवास्तव,राजुकमार सिंह,राजेश,विशाल,बृजेश,हरेराम संजय,राजेन्द्र राय,हिरु, रमेन्द्र वर्मा,संजय दुबे,अनिल गुप्ता,प्रमोद,प्रदीप,सुधीर,रोमी बाबा,दिनेश आदि प्रमुख व्यवसायी मौजूद थे।संचालन महामंत्री बब्बन यादव व अध्यक्षता आनन्द सिंह ने किया।