Breaking News

देवरिया में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही : खाद की 85 दुकानों पर छापे, 16 के लाइसें निलंबित

देवरिया में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही : खाद की 85 दुकानों पर छापे, 16 के लाइसें निलंबित

देवरिया 11 जनवरी 2020 : शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने पांच टीमें गठित कर उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी कराई। टीम ने कुल 85 दुकानों पर छापेमारी कर 42 नमूने अधिग्रहित किए। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 16 दुकानों को निलंबित कर दिया।
डीएम ने सलेमपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी व एसडीएम, भाटपाररानी में एसडीएम व भूमि संरक्षण अधिकारी, देवरिया में जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम, रुद्रपुर में जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम, बरहज में जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा व एसडीएम की टीम ने अलग-अलग 85 दुकानों पर छापेमारी कर 45 नमूने अधिग्रहित किए। जिला कृषि अधिकारी ने तनवीर खाद भंडार मदनपुर, साधन सहकारी समिति, गणेश ट्रेडिग कंपनी, कुशवाहा खाद बीज भंडार, न्यू मद्धेशिया खाद भंडार गौरीबाजार, गिरी खाद बीज भंडार लक्ष्मीपुर, साधन सहकारी समिति लिमिटेड बौरडीह लार, कृषक सेवा केंद्र व पूजा खाद भंडार बरडीहा लार, सहकारी संघ लिमिटेड, मुन्ना खाद भंडार लार, कृषक सेवा केंद्र चनुकी मोड़, सम्राट खाद भंडार चनुकी बाजार, एग्रीजंक्शन भेड़ा पाकड़, मां दुर्गा ट्रेडर्स भाटपाररानी व बरनवाल कृषि सेवा केंद्र सोहनाग मोड़ सलेमपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।