Breaking News

ABP के ओपिनियन पोल ने उड़ाई बीजेपी की नींद : महाराष्ट्र झारखण्ड के बाद दिल्ली में भी मिलेगी करारी हार

ABP के ओपिनियन पोल ने उड़ाई बीजेपी की नींद : महाराष्ट्र झारखण्ड के बाद दिल्ली में भी मिलेगी करारी हार
ए कुमार

नईदिल्ली 6 जनवरी 2020 ।। आज दिल्ली विधान सभा चुनाव की चुनाव आयोग द्वारा घोषणा होते ही जहां राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है । वही ABP द्वारा कराये गये ओपेनियम पोल ने बीजेपी के रणनीतिकारों की नींदों को उड़ा दिया है । इस ओपेनियम पोल में जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार दुबारा जनता बनाने जा रही है , वही भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाने, एनआरसी लागू करने की बात कहने,एनपीआर शुरू करने, राम मंदिर मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हल किये जाने को अपने पक्ष में भुनाने की तमाम कोशिशों को जनता द्वारा नकारने से महाराष्ट्र, झारखंड के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा को करारी हार मिलने जा रही है ? अगर ऐसा होता है तो निश्चित है कि देश की जनता का मूड अब बेरोजगार, महंगाई  को ध्यान में रखकर औरकानून व्यवस्था, हत्या लूट की घटनाओं की रोकथाम में सरकार की सक्रियता को कसने का हो चुका लगता है ।
 एबीपी द्वारा घोषित ओपिनियन पोल का रिजल्ट
कुल सीट -70

किसे कितनी सीटें

आप- 59
बीजेपी- 8
कांग्रेस- 3