Breaking News

नरही बलिया : आगरा को हरा कर स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर बना जूनियर वालीबाल चैंपियन, प्रदेश स्तरीय जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

आगरा को हरा कर स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर बना जूनियर वालीबाल चैंपियन, प्रदेश स्तरीय जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन 


 नरहीं बलिया 5 जनवरी 2020 ।। खेल निदेशालय उत्तर उत्तर प्रदेश, उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के समन्वयन एवं जिला खेल कार्यालय बलिया के तत्वावधान में सोहाॅव में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर की टीम ने आगरा मंडल की टीम को हरा कर विजेता का ताज हासिल किया।
 मैन आफ दी मैच स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर के खिलाड़ी शुभम सहरावत को तथा मैन ऑफ द सीरीज अयोध्या मंडल के खिलाड़ी सतीश को चुना गया।
मुख्य अतिथि उपेंद्र तिवारी खेल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काटकर फाइनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । इससे पहले प्रदेश स्तरीय जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल अयोध्या व गोरखपुर मंडल के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर की टीम विजयी रही । दूसरा सेमीफाइनल आगरा मंडल एवं प्रयागराज मंडल के बीच खेला गया जिसमें आगरा मंडल की टीम विजयी रही। तीसरे स्थान के लिए अयोध्या मंडल एवं प्रयागराज मंडल के बीच मैच खेला गया जिसमें अयोध्या मंडल की टीम ने प्रयागराज की टीम को 25-23, 26-24 से पराजित कर दिया।
 वही फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर ने आगरा मंडल की टीम को 25- 23, 25- 12 एवं 25-19 के सीधे सेटों में हराकर विजय श्री का ताज हासिल किया।  खिलाड़ियों को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं अच्छी खेल भावना दिखाने के लिए खिलाड़ियों की सराहना भी की । साथ ही आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विष्णु सिंह, विनोद सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, यशवंत सिंह, राम शिरोमणि सिंह, सुनील राय, अंजनी पांडेय, राम जीत, राम जन्म चौहान, रामाश्रय राय ने निभाई । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वाॅलीवाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील तिवारी, उपनिदेशक खेल राज नारायण सिंह, अक्षय राय,  भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सूर्य देव राय मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह डॉक्टर अखिलेश राय नारायण राय अनूप राय रणविजय राय, सहाबुद्दीन, रवीश राय बिट्टू,  देवव्रत राय छोटू राय मंजूर अंकुर पिंटू तथा अनुज सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक जान एवं हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं संचालन नीरज राय ने किया। आभार जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने प्रकट किया।
 नरही में होगी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता
 सोहाॅव में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने घोषणा किया कि अगले वर्ष नरही के इस बड़े मैदान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
सचल हॉस्पिटल को दिखाया हरी झंडी
 सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने एक मिनी हॉस्पिटल की सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।  चलित चिकित्सा मोबाइल के रूप में स्थापित इस गाड़ी में रोगियों के लिए हर जांच सुविधाओं से युक्त एवं मेडिसिन के साथ एमबीबीएस स्तर के डॉक्टर को लेकर चलने का प्रावधान है यह गाड़ी प्रत्येक दिन एक गांव में रोगियों का निशुल्क जांच एवं उपचार करेगी तथा गंभीर रोगियों को जिला मुख्यालय तक पहुंचाएगी भी ।