Breaking News

गोरखपुर : सीएम ने रैली में समर्थकों से कहा, पीएम को पोस्टकार्ड भेजें, लिखें ये बात ?

गोरखपुर : सीएम ने रैली में समर्थकों से कहा, पीएम को पोस्टकार्ड भेजें, लिखें ये बात ?
ए कुमार




गोरखपुर 19 जनवरी 2020 ।।  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के समर्थन में बीजेपी की विशाल जनसभा को  सम्बोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पहुच कर लोगो को सम्बोधित किया बात करें भीड़ की तो इस ठंड और कोहरे भरे मौसम में भी दूर दराज के क्षेत्रों से हजारों की सख्या में महिलाए और पुरुष सीएए को समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे है । अपने सम्बोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर हिन्दू और सिक्खों के साथ बर्बरता हो रही है लेकिन कांग्रेस अपने वोट बैंक को बना रहा है
कांग्रेस नागरिक संसोधन कानून को स्वीकार करने को तैयार नही है।30 वर्ष पहले कसमीर से साढ़े चार लाख कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाला गया था ये कांग्रेस का पाप था और ये 370 की देन है।की अब पत्थरबाज कहि दिखाई नही दे रहे है।पाकिस्तान में 23%से इस समय 1%हिन्दू रह गए है।आजादी के बाद से ही पाकिस्तान में अल्प संख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है।आजाद काश्मीर भारत मे होगाआप लोग पोस्ट कार्ड भेज कर मोदी जी का अभिनंदन करेगे।कांग्रेश देश को दुनिया के सामने  बदनाम करना चाह रहा है।आज नागरिकता कानून के बारे में हमको बस इतना कहना है आप लोग पोस्ट कार्ड पर लिख कर मोदी जिनको भेजेगे।मोदी जी ने किसी के साथ भेद भाव नही किया ये नया भारत है
अगर कोई आग जानी करेगा कोई सरकारी संपत्ति का नुकसान करेगा उससे ही उसकी वसूली की जाएगी
पाकिस्तान में कीर्तन के समय एक सिक्ख की हत्या कर दी गई और यह सब पाकिस्तान में होता है,ननकाना साहेब में किस प्रकार का सिक्खों पर अत्याचार हुआ था पाकिस्तान में हिन्दू,और सिख समुदाय का हर समय उत्पीड़न किया जाता है।केंद्र की नरेंद्र मोदी जी सरकार ने 2014 से अब तक 2 करोड़ परिवारों को आवास दिया 4 करोड़ परिवारों को बिजली के कनेक्शन 12 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ का लाभ दिया,ऐसे हजारो योजनाए जनहित में सरकार ने किए है।उन्होंने कहा जब मोदी जी जाति और मजहब के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे हैं तो यह आरोप लगाना कि कानून बनाकर भेदभाव किया जा रहा है।यह बात कोसों दूर है।
याद करिए कौरवों की भरी सभा में द्रौपती का चीर हरण हुआ तब सभी मौन थे लेकिन विधुर ने कहा था यह किसकी गलती है।आज देश का भी चीरहरण हो रहा है महिलाओ को आगे कर देश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।इसलिए चुप ना बैठे और एक एक व्यक्ति माननीय प्रधानमंत्री जी को पोसकार्ड लिखकर नागरिकता संशोधन सीएए का समर्थन करे।
12 मंडलों से बीजेपी के विधायक जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी हजारों की संख्या में महिलाएं सुरेश इस कार्यक्रम में आए हुए थे इस मौके पर नोएडा पंकज सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सदर सांसद रवि किशन सहित भारी संख्या में विधायक और मंत्री जी कार्यक्रम में आए हुए थे।
सीएम के आह्वान से पोस्ट ऑफिस की हो जाएगी बल्ले बल्ले
सीएम योगी द्वारा CAA के समर्थन में गोरखपुर में आयोजित रैली में लाखों समर्थकों की भीड़ को देख अति उत्साह में लोगो से पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजने का आह्वान करना , पोस्ट ऑफिस की बांछे खिला दी है । जो पोस्ट आफिस सोशल मीडिया के वर्चस्व वाले युग मे सरकारी रजिस्ट्रियों या नौकरियों के लिये भेजे जाने वाले पत्रों  पर ही निर्भर ही निर्भर होकर अपनी खस्ताहाल आर्थिक ढांचे को दूसरे कामो से मजबूत करने की जुगाड़ में है ,अगर लोग सीएम योगी की बात को मानकर पोस्टकार्ड भेजना शुरू कर दिये तो मालामाल हो जाएगा । या यूं कहें कि योगी जी ने एक ही झटके में पोस्ट ऑफिस की कुंडली से शनि राहु के कुप्रभाव को समाप्त कर सूर्य गुरु की कृपा ला दी है ।