Breaking News

रसड़ा बलिया : सरयां में डीएफओ बलिया ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर लगाया पौधा,राहुल सिंह ने आयोजित किया जयंती पर भव्य कार्यक्रम

रसड़ा बलिया : सरयां में डीएफओ बलिया ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर लगाया पौधा,राहुल सिंह ने आयोजित किया जयंती पर भव्य कार्यक्रम









रसड़ा बलिया 12 जनवरी 2020 ।।आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती  सरया गाँव मे राहुल सिंह के सौजन्य से मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती राधिका सिंह ने की ।कार्यक्रम का संचालन डॉ आदित्य कुमार अंशु ने किया। मुख्य अतिथि श्रद्धा यादव डीएफओ बलिया रही ।अपने सम्बोधन उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और राहुल सिंह द्वारा गरीब को सौ कम्बल वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री अनूपसिंह थे। अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आपकी किसी भी समस्या के लिए हम तैयार हैं। देवानन्द यादव,  रामजी यादव और गाँव अन्य लोग उपस्थित थे।