Breaking News

नरही बलिया : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मंत्री ने चलाया जागरूकता अभियान : एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भी किया शिलान्यास

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मंत्री ने चलाया जागरूकता अभियान : एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भी किया शिलान्यास


 नरहीं बलिया 6 जनवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इच्छा चौबे के पूरा पंचायत में आईटी बन्धे से रामायण के डेरा होते हुए पूरापर तक एक करोड़ चौदह लाख रूपये से बनने वाली दो किमी लम्बी सड़क का शिलान्यास किया।
इससे पहले उन्होंने सुबह साढ़े छह बजे से तेतारपुर, करन्जा, दरियापुर, सलेमपुर, चौरा, रामपुर अदाई व कथरिया गाँव में पदयात्रा कर लोगों के बीच पदयात्रा के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के सम्बंध में  पर्चा बांट कर एवं लोगो से  संवाद कर लोगों के मन मे विपक्ष द्वारा फैलायी गयी भ्रान्तियों को दूर किया। इस अवसर पर उनके साथ महिला नेत्री नीतू राय, जिला उपाध्यक्ष सूर्य देव राय, मण्डल अध्यक्ष भरत राय, राजेश सिंह, हरगोबिन्द सिंह, भोला ओझा, बब्बन राय, राजू सिंह, रणविजय राय, अखण्ड प्रताप सिंह, गुलाल राय, अमरजीत सिंह, अभय नारायण सिंह, ईश्वर दयाल वर्मा, बब्बन राजभर, अनूप राय, टुनटुन आदि लोग साथ थे।