Breaking News

नगरा (बलिया) को नगर पंचायत का तमगा मिलते ही लिखी जाने लगी विकास की इबारतें

 नगरा (बलिया) को नगर पंचायत का तमगा मिलते ही लिखी जाने लगी विकास की इबारतें
संतोष द्विवेदी


नगरा बलिया 24 जनवरी 2020 ।। नगरा को नगर पंचायत का तगमा मिलने के बाद शासन ने विकास कार्यों का खांका खीचना शुरु कर दिया है।डूडा के अधिकारियों ने शुक्रवार को विकास खंड परिसर में शिविर लगा कर प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों का आवेदन फार्म भरवाया। पिछले तीन दिनों से डूडा के अधिकारियों ने नगर पंचायत के अलग अलग मौजे में जाकर पात्र लाभार्थियों का सर्वे  किया था। ब्लाक परिसर में लगे शिविर में 12 सौ लाभार्थियों के आवेदन फार्म भरे गए व दो सौ लाभार्थियों के फोटो खींचे गए। शिविर को संबोधित करते हुए डूडा के परियोजना अधिकारी डा.महेंद्र राजभर ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद शासन की तरफ से नगरा में युद्ध स्तर पर विकास कार्य शुरु करा दिया गया है।इसके पहले चरण में डूडा 5 हजार शहरी आवास का लक्ष्य लेकर कार्य करना शुरु कर दिया है। कहा कि नगर पंचायत बनने से यहां का समुचित विकास हो सकेगा। इस मौके पर विधायक धनंजय कन्नौजिया, डूडा के विनय कुमार गौतम, रहमान, जिला समन्वयक अर्जुन प्रजापति , खंड विकास अधिकारी राम आशीष, अरविंद नारायन सिंह, डीएन प्रजापति, आलोक शुक्ला, गुड्डू पांडेय, राजू सोनी, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।नगरा नगर पंचायत में नगरा ग्राम पंचायत के अलावा चचयां व भंडारी ग्राम पंचायत शामिल है।