Breaking News

कोरोना वायरस की संभावना के चलते ठुठीबारी के नेपाल सीमा से लौटाए गए चार चीनी नागरिक,सीमाओं पर सतर्कता


कोरोना वायरस की संभावना के चलते ठुठीबारी के नेपाल सीमा से लौटाए गए चार चीनी नागरिक,सीमाओं पर सतर्कता
ए कुमार

 गोरखपुर 30 जनवरी 2020 ।। भारत नेपाल सीमा पर ठूठीबारी से भारत आने वाले
चार चीनी नागरिकों को कोरोना वायरस की संभावना के कारण भारत मे प्रवेश से रोकते हुए वापस नेपाल लौटाए गए है । गाजियाबाद में चीन से आई युवती को लेकर हरकत तेज हो गयी है । कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट, बार्डर चेकपोस्ट और होटलों को संवेदनशील माना गया हैै।

नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बुधवार को भी सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर चिकित्सकों की टीम मुस्तैद रही। ठूठीबारी सीमा पर इमीग्रेशन की सुविधा न होने के कारण चार चीनी नागरिकों को वापस कर दिया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाकर बड़ागांव पीएचसी प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। सीएमओ दफ्तर में भी कंट्रोल रूम खोला गया है। बीएचयू, मंडलीय, डीडीयू, एलबीएस व महिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।

उधर, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भाई के घर चीन की राजधानी बीजिंग से एक युवती के आने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। स्वास्थ्य टीम ने युवती को होम आईसोलेशन की सलाह देने के साथ ही एन-95 मॉस्क भी उपलब्ध कराए। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी उसकी जांच कराई गई। हालांकि डाक्टरों ने उसे क्लीनचिट दे दी है, लेकिन एहतियातन उसका ब्लड सैंपल लिया गया है। विदेश से सीधी हवाई सेवा न होने की वजह से शासन ने कानपुर एयरपोर्ट को संवेदनशील नहीं माना है, फिर भी एयरपोर्ट पर हर यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है।

ये एयरपोर्ट संवेदनशीन

लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, श्रावस्ती।

निगरानी में इन जिलों के होटल

लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती।

सजग चेकपोस्ट

बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत।