ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्वोत्तर रेलवे , वाराणसी - मंडल शाखा बलिया ने मनाया डिमांड दिवस, मांगो के समर्थन में बैच लगाकर कर रहे है कार्य
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्वोत्तर रेलवे , वाराणसी - मंडल शाखा बलिया ने मनाया डिमांड दिवस, मांगो के समर्थन में बैच लगाकर कर रहे है कार्य
बलिया 15 जनवरी 2020 ।। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्वोत्तर रेलवे , वाराणसी - मंडल शाखा बलिया के सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपने संगठन के आह्वान पर अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध स्वरूप बैच लगाकर डिमांड दिवस मानते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है । इस संबंध में इन लोगो ने मंडल रेल प्रबंधक
पूर्वोत्तर रेलवे,वारणसी को एक पत्रक भेजकर अपनी मांगों को पूर्ण करने का आग्रह किया है ।
बता दे कि AISMA के केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा काठगोदाम सम्मेलन में दिनांक 15.01.2020 को शांतिपूर्ण रूप से
निम्नलिखित मांगो के समर्थन में डिमांड दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था , उसी के क्रम में आज यह किया जा रहा है ।
इसी निर्णय के तहत AISMA वाराणसी भी पूरे मंडल में दिनांक 15.01.2020 को शांतिपूर्ण रूप
से डिमांड दिवस के रूप में मनाने का फैसला करके आज मना रही है । आज मंडल के सारे स्टेशन मास्टर डिमांड बैच लगाकर परिचालन कार्य कर रहे है । किसी भी तरह से परिचालन कार्य में कोई बाधा नहीं है। सभी स्टेशन मास्टर
इस दिन अन्य दिनों की तरह संरक्षा सुरक्षा और समय पालन को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे है।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की प्रमुख मांगे निम्नलिखित है ----
1. SAFETY / STRESS ALLOWANCE
2. ABOLISH EI ROSTER
3. REMOVE NPS
4. STOP PRIVATISATION IN RAILWAYS
5. POST ADDITIONAL SM
6. SPEED UP AND FILLUP THE SM VACANCIES
7. TO PROVIDE CENTRALIZED ACCOMMODATION
8. RESTRUCTURE OF SM CADRE TO L6,L7,L8 & L9