Breaking News

बलिया :पूर्व विभागाध्यक्ष का निधन, अध्यात्म विज्ञान मे आस्था रखने वालो के लिए एक असामयिक झटका--- डा० जनार्दन राय

पूर्व विभागाध्यक्ष का निधन ,अध्यात्म विज्ञान मे आस्था रखने वालो के लिए एक असामयिक झटका--- डा० जनार्दन राय

बलिया 5 जनवरी 2020 ।। सतीशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे डाँ० व्यास मुनि पान्डेय का निधन अध्यात्म विज्ञान मे आस्था रखने वालो के लिए एक असामयिक झटका सा है, उक्त बातें डा० जनार्दन राय ने भारतीय सद्भावना मिशन के बैनर तले जिला कार्यालय सतनीसराय मे शोकसभा मे कही । ज्ञातव्य हो कि अध्यात्म विज्ञान के संदर्भ में डा० पान्डेय इधर कुछ दिनों से अध्यात्म और विज्ञान के संबंधों को लेकर बड़े चितिंत रहा करते थे और इस संबंध में उन्होंने  दर्जनों रचनायें साहित्य जगत को समर्पित किया है । डॉ पांडेय इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, और वाराणसी से इलाज चल रहा था पर उन्हें बचाया न जा सका और उनकी मृत्यु हो गई । मृत्योपरांत भारतीय सद्भावना मिशन के सदस्यों ने एक बैठक कर आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । शोकसभा मे मुख्य रूप से उपस्थित लोगों मे आनंद कुमार पान्डेय,  हरेंद्र पान्डेय, परशुराम ठाकुर, अमर बहादुर सिंह, गिरिश चन्द्र पान्डेय, बबलू शुक्ला, अशोक कुमार पान्डेय, गौतम पान्डेय, शशांक पान्डेय, ओकारेश्वर मिश्र, करूणेश पान्डेय, आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखे सभा की अध्यक्षता डा० जनार्दन राय ने की व संचालन जे० पी० पान्डेय प्रान्तीय सचिव (भारतीय सद्भावना मिशन )ने किया।