Breaking News

नगरा बलिया : नरहेजी पीजी कालेज में "पर्यावरण के लिये प्लास्टिक पर प्रतिबंध जरूरी है " विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता

  नरहेजी पीजी कालेज में "पर्यावरण के लिये प्लास्टिक पर प्रतिबंध जरूरी है " विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता
संतोष द्विवेदी



नगरा बलिया 25 जनवरी 2020 ।।नरहेजी पीजी कालेज नरही के राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की दोनो इकाईयों के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने गंगा निर्मल अभियान के तहत पर्यावरण के लिए प्लास्टिक पर प्रतिबंध आवश्यक है, विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता से पहले कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ कृष्ण मोहन सिंह व डॉ श्वेता सिंह द्वारा संक्षिप्त रूपरेखा एवं महत्व पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना बहुत जरूरी है। प्लास्टिक के वजह से जहा मिट्टी की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं प्लास्टिक जलाने से निकलने वाला धुआ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तत्पश्चात निबन्ध लेखन में छात्र छात्राओं ने अपनी पूरी तन्मयता दिखाई। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में धनञ्जय शर्मा एवं दुर्गेश राय ने पूर्ण सजगता का परिचय दिया। इसके पश्चात अपराह्न लगभग दो बजे मतदाता जागरूकता दिवस पर एनएसएस के बैनर तले एक रैली निकाली गयी जो विद्यालय से निकलकर बैंक रोड होते हुए नरहेजी नगर का परिभ्रमण कर वापस कालेज पर पहुंची। रैली में छात्र छात्राओं ने आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है, उम्र अठारह पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है आदि नारों के माध्यम से मतदान की सहभागिता के लिए लोगो को जागरूक किया। रैली के आरम्भ में प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णमोहन सिंह ने छात्र छात्राओं का हाथ उठाकर मतदान करने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम में राजेश सिंह ,प्रदीप मिश्रा, डॉ विकास राय,सुधीर कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही। अंत में डॉ श्वेता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।