Breaking News

बलिया : भाजपा सरकार में भी स्वास्थ्य सेवाओ की हालत दयनीय,सुबाष चन्द्र बोस की जयंती पर पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण करते हुए सीएमओ को ज्ञापन देगे भजपा नेता/पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह

बलिया : भाजपा सरकार में भी स्वास्थ्य सेवाओ की हालत दयनीय,सुबाष चन्द्र बोस की जयंती पर पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण करते हुए सीएमओ को ज्ञापन देगे भजपा नेता/पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह
संतोष द्विवेदी




नगरा बलिया 22 जनवरी 2020 ।। बलिया जिले में स्वास्थ्य महकमे में भारी अनियमितता, जीवन रक्षक दवाओं के अभाव व चिकित्सको की भारी कमियों को दूर करने की मांग को लेकर नेताजी सुभाषचन्द बोष जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर से जिला चिकित्सालय तक पदयात्रा पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह करेंगे और मुख्य चिकित्साधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान भी करेंगे।


     उक्त बातें पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह डाक बंगला नगरा में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पूर्व विधायक ने कहा कि जिले के सीएचसी और पीएचसी को कौन कहे, ट्रामा सेंटर पिछली सरकार में ही बनकर तैयार हुआ था जो आजतक शुरू नहीं हुआ। कहे कि बलिया की वर्तमान आबादी 32 लाख है। इतनी बड़ी आबादी पर भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है। जो आम आदमी से जुड़ी हुई चीज है, उसके लिए जनजागरण किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहां पर सिजेरियन बच्चा नहीं पैदा हो रहा है, आपरेशन नहीं हो रहा है। इन सब के लिए जनजागरण व पदयात्रा किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, छात्र संगठनों, किसान, मजदूरों के संगठनों एवं आम लोगो से अपील की कि इस जनजागरण पदयात्रा में सहभागिता कर जिले की इस ज्वलंत समस्या की तरफ शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने की इस मुहीम को सफल करें। कहे कि जन जागरण किसी भी स्तर तक होगा, सरकार तक भी जाना पड़े तो कोई बात नहीं है लेकिन जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गीताशरण सिंह, मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह,पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे।