Breaking News

बलिया : गंगा यात्रा के प्रति जागरूकता के लिये छात्र/छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला ,प्रशासन ने बच्चो में बांटे सिंगल यूज प्लास्टिक पाउच का पानी, उड़ायी प्लास्टिक जागरूकता की खिल्ली

गंगा यात्रा के प्रति जागरूकता के लिये छात्र/छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला ,प्रशासन ने बच्चो में बांटे सिंगल यूज प्लास्टिक पाउच का पानी, उड़ायी प्लास्टिक जागरूकता की खिल्ली
मधुसूदन सिंह





बलिया 27 जनवरी 2020 ।। गंगा  यात्रा के द्वारा जहां प्रदेश सरकार लोगो से गंगा को साफ रखने के प्रति जागरूक करने की मुहिम शुरू की है तो वही बलिया में नगर पालिका क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाकर खड़े छात्र छात्राओं को प्रशासन द्वारा पीने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक के पाउच में पानी देकर प्लास्टिक मुक्त अभियान की खिल्ली उड़ाई गयी है ।
   बता दे कि इस समय पूरे प्रदेश में प्लास्टिक मुक्त अभियान जोरो पर है । सभी जिलाधिकारी गण अपने मातहतों को जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये शपथ भी दिलवाये हुए है । ऐसे में नगर पालिका परिषद बलिया के क्षेत्र में गंगा यात्रा जैसे जन जागरण के कार्यक्रम में सरकार के ही दूसरे प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की अनदेखी करना लोगो मे चर्चा का विषय हो गया है । लोग तो यहां तक कहने लगे है कि क्या प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान की तरह ही गंगा सफाई अभियान भी अधिकारियों के लिये सिर्फ दिखाने वाला कार्यक्रम तो नही बनकर रह जायेगा ?
जब जिम्मेदार ही नियमो को तोड़ेंगे तो कार्यक्रमों की सफलता भगवान भरोसे ही होगी ?