वाराणसी से बड़ी खबर :भतीजे ने अपनी ही बुआ से मांगी ढाई करोड़ की रंगदारी
वाराणसी से बड़ी खबर :भतीजे ने अपनी ही बुआ से मांगी ढाई करोड़ की रंगदारी
ए कुमार
वाराणसी 24 जनवरी 2020 ।। सिगरा थानान्तर्गत सम्पूर्णानन्द कॉलोनी में शुक्रवार को भतीजे के द्वारा अपनी अध्यापिका बुआ से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है । काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मनबढ़ युवक को हिरासत में ले लिया । आरोपित का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया है ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के समाज संकाय विभाग से सेवानिवृत्त डॉ. आशारानी मेहरोत्रा ने अपने भाई विमल मेहरोत्रा के पुत्र मनीष मेहरोत्रा को बचपन में गोद लिया था । पालन पोषण की हर जिम्मेदारी वह उठाती थीं । व्यवसाय के लिए परिवार वालों ने मनीष को पैसे भी दिये, जो कारोबार में डूब गया । तलाकशुदा मनीष ने फिर प्रेम विवाह कर लिया। बताया कि मनीष गलत लड़कों की संगत में बिगड़ गया । आय का स्रोत बन्द होने से वह घर वालों को प्रताड़ित करने लगा । कुछ दिनों पहले बात तब और बिगड़ गई, जब घर में अपना हिस्सा मांगते हुए वह अपनी ही बुआ से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने लगा । इसकी शिकायत डॉ. आशारानी ने सिगरा पुलिस से की । इस मामले में मनीष को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया गया है ।
ए कुमार
वाराणसी 24 जनवरी 2020 ।। सिगरा थानान्तर्गत सम्पूर्णानन्द कॉलोनी में शुक्रवार को भतीजे के द्वारा अपनी अध्यापिका बुआ से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है । काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मनबढ़ युवक को हिरासत में ले लिया । आरोपित का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया है ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के समाज संकाय विभाग से सेवानिवृत्त डॉ. आशारानी मेहरोत्रा ने अपने भाई विमल मेहरोत्रा के पुत्र मनीष मेहरोत्रा को बचपन में गोद लिया था । पालन पोषण की हर जिम्मेदारी वह उठाती थीं । व्यवसाय के लिए परिवार वालों ने मनीष को पैसे भी दिये, जो कारोबार में डूब गया । तलाकशुदा मनीष ने फिर प्रेम विवाह कर लिया। बताया कि मनीष गलत लड़कों की संगत में बिगड़ गया । आय का स्रोत बन्द होने से वह घर वालों को प्रताड़ित करने लगा । कुछ दिनों पहले बात तब और बिगड़ गई, जब घर में अपना हिस्सा मांगते हुए वह अपनी ही बुआ से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने लगा । इसकी शिकायत डॉ. आशारानी ने सिगरा पुलिस से की । इस मामले में मनीष को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया गया है ।