काशी विश्वनाथ मंदिर वेशभूषा तय करने की नही है कोई योजना : कमिश्नर वाराणसी
काशी विश्वनाथ मंदिर वेशभूषा तय करने की नही है कोई योजना : कमिश्नर वाराणसी
ए कुमार
वाराणसी 13 जनवरी 2020 ।। वाराणसी के आयुक्त ने वीडियो बयान जारी करते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू किये जाने की योजना वाली खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है । कहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात पूरी तरह गलत है,अफवाह है, ऐसा कोई विचार नहीं है,जिन जगहों पर ये समाचार चल रहे हैं, वे पूरी तरह असत्य हैं । काशी विद्वत परिषद के लोगो ने इस संबंध का एक सुझाव हमारे समक्ष रखा था जिस पर चर्चा हुई । लेकिन इसको लागू करने के विषय मे न तो निर्णय हुआ है , न ही हमारे स्तर से कोई प्रस्ताव ही है । ड्रेस कोड लागू करने की योजना सम्बन्धी चल रही खबरे असत्य है ।
दीपक अग्रवाल- कमिश्नर वाराणसी
ए कुमार
वाराणसी 13 जनवरी 2020 ।। वाराणसी के आयुक्त ने वीडियो बयान जारी करते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू किये जाने की योजना वाली खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है । कहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात पूरी तरह गलत है,अफवाह है, ऐसा कोई विचार नहीं है,जिन जगहों पर ये समाचार चल रहे हैं, वे पूरी तरह असत्य हैं । काशी विद्वत परिषद के लोगो ने इस संबंध का एक सुझाव हमारे समक्ष रखा था जिस पर चर्चा हुई । लेकिन इसको लागू करने के विषय मे न तो निर्णय हुआ है , न ही हमारे स्तर से कोई प्रस्ताव ही है । ड्रेस कोड लागू करने की योजना सम्बन्धी चल रही खबरे असत्य है ।
दीपक अग्रवाल- कमिश्नर वाराणसी