Breaking News

गोरखपुर : निवर्तमान एसडीएम सदर,को सीडीओ अयोध्या बनने भव्य कार्यक्रम में दी गयी बिदाई, डीएम एसएसपी के साथ पत्नी जॉइंट मजिस्ट्रेट ने भी दी बिदाई

निवर्तमान एसडीएम सदर,को सीडीओ अयोध्या बनने भव्य कार्यक्रम में दी गयी बिदाई, डीएम एसएसपी के साथ पत्नी जॉइंट मजिस्ट्रेट ने भी दी बिदाई
ए कुमार




गोरखपुर 8 जनवरी 2020 ।। अयोध्या के सीडीओ के रूप में स्थानांतरित निवर्तमान एसडीएम सदर प्रथमेश कुमार को डीएम एसएसपी के साथ जहां अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य समारोह में बिदाई दी, तो वही प्रथमेश कुमार की आईएएस पत्नी एसडीएम सहजनवा सरनीत कौर ब्रोका ने भी अपने पति को सीडीओ के रूप में अयोध्या के लिये बिदाई दी । बता दे कि श्रीमती ब्रोका का भी प्रमोशन हो चुका है, अभी कहां जाना है, यह आदेश नही आया है । मंगलवार को निवर्तमान एसडीएम सदर 2016 बैच के तेजतर्रार आईएएस और अब नव नियुक्त सीडीओ अयोध्या, प्रथमेश कुमार को तहसील सदर कैंपस में गर्मजोशी के साथ जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह,अपर एसडीएम सदर विनय पांडेय व  तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दीक्षित के नेतृत्व में सदर तहसील  के सभी अधिकारीयो व कर्मचारियों लेखपाल राजस्व कानूनगो अमीन के साथ साथ   एसएलओ त्रिवेणी प्रसाद वर्मा एसडीएम खजनी विपिन कुमार एसडीएम कैंपियरगंज मनोज कुमार एसीएम सुरेश राय इंस्पेक्टर कैंट इस्पेक्टर चिलुआताल इंस्पेक्टर पिपराईच तथा अन्य विभागों के आला अधिकारी व कर्मचारी भव्य कार्यक्रम में यादगार विदाई दी गयी ।
   मालूम हो कि सीडीओ अयोध्या के रूप में स्थानांतरित  प्रथमेश कुमार गोरखपुर में बतौर एसडीएम सदर 6 अक्टूबर 2018 को पदभार ग्रहण करते हुए गोरखपुर महोत्सव 2019 को सकुशल संपन्न कराने  व 20 दिसंबर 2019 को जिस तरह उपद्रवियों से निपटने का कार्य किया है उसे प्रशासनिक अमला ही नहीं जिले के सम्मानित जनता भी प्रथमेश कुमार को याद करती रहेगी । इनकी कार्यशैली से जनता इतनी खुश थी कि इनको पुनः गोरखपुर में बड़े पद पर देखने की इच्छुक लगी । बता दे कि प्रथमेश कुमार ने सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनकर निस्तारण करने का जो कार्य निष्पक्षता पूर्ण किया है उसे फरियादी हमेशा याद रखेंगे । आईएएस प्रथमेश कुमार सदैव अपने कर्मचारियों को साथ साथ लेकर चलने का कार्य, कंधा से कंधा मिलाकर चलते आए हैं, उसका नजारा इतने भव्य कार्यक्रम को  आयोजित कर उन्हें विदाई देने से दिखा। यही नहीं वर्षों से पड़ी नजूल की जमीनों को अवैध कब्जे दारो से खाली कराने का जो कार्य किया है उसे भी नही भुलाया जा सकता है ।अपने संबोधन में जिलाधिकारी गोरखपुर ने कहा कि जो हम लोगों को शासन द्वारा पावर दिया गया है वह पावर जनता का है ,उससे ऊपर कोई नहीं है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज जो यह सम्मान दिया जा रहा है उसके यह वास्तव में  काबिल हैं क्योकि ये मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस प्रशासन की भी काबिलियत रखते हैं जिसे हम लोगों ने 20 दिसंबर 2019 को देख लिया है । आगे एडीएम सिटी एडीएम वित्त नगर आयुक्त अपने संबोधन में नव नियुक्त सीडीओ अयोध्या को बधाई दी।