Breaking News

नईदिल्ली : आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी! यूपी की शबनम को दी जाएगी फांसी


आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी! यूपी की शबनम को दी जाएगी फांसी 
ए कुमार

नई दिल्ली 23 जनवरी 2020: इसे महिला क्या ,मौत की देवी कहो- इस महिला ने अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या की है,नाम है शबनम ।दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है ,शबनम यहीं रहती थी ।सलीम नाम के एक लड़के से उसके प्रेम संबंध थे । शबनम ने एक दिन ये बात अपने परिवार को बताई लेकिन परिवार वालों को उसकी ये बात रास न आई । परिवार उसके प्रेम संबंध के विरुद्ध खड़ा हो गया ।परिवार को इन दोनों का ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था।वहीँ, अपने प्रेम संबंध में अपने परिवार को रोड़ा बनता देख शबनम ने मौका देखकर प्लानिंग कर परिवार के 7 लोगों की हत्या कर डाली । बताया जाता है कि, शबनम जब हत्याओं को अंजाम दे रही थी तब उसका प्रेमी सलीम भी उसके साथ था ।
चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम निचली अदालत द्वारा दी गई फांसी की सज़ा को बरकरार रखते हैं ।
शबनम और सलीम ने सुप्रीम कोर्ट से हताश होने के बाद राष्ट्रपति से सज़ा माफ़ी की गुहार लगाई, लेकिन घटना की वीभत्‍सता को देखते हुए, वहां से भी सज़ा माफ़ नहीं हुई|शबनम फांसी की सज़ा पाने वाली आज़ाद भारत की पहली महिला होगी।