बहराइच में तीन संदिग्ध कश्मीरी लिये गये हिरासत में, पूंछताछ जारी
बहराइच में तीन संदिग्ध कश्मीरी लिये गये हिरासत में, पूंछताछ जारी
ए कुमार
बहराइच 16 जनवरी 2020 ।। बहराइच में बुधवार देर शाम पयागपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध कश्मीरियों को हिरासत में लिया है। तीनों संदिग्ध बहराइच से गोंडा जा रही बस में सवार थे। कश्मीरियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।दरअसल, बहराइच से गोंडा जा रही बस में पयागपुर के रहने वाले हरि ओम रस्तोगी, कौशल त्रिपाठी, दानेंद्र शर्मा, शिवम सिंह, प्रशांत सिंह, सूरज शर्मा समेत अन्य कई लोग यात्रा कर रहे थे। यात्रियों की मानें तो रोडवेज बस अड्डे से चलकर बस जैसे ही डिगिहा तिराहा पहुंची। तीन संदिग्ध लोग अचानक बस में सवार हुए। तीनों के हावभाव और बातचीत की शैली भिन्न देखकर यात्रियों को उन पर संदेह हुआ। इस दौरान बस पयागपुर के करीब पहुंच गई। यात्रियों ने पूरे मामले की जानकारी पयागपुर पुलिस को दी। सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने पयागपुर में बस को रोकवाया और तीनों संदिग्धों को बस से उतार कर थाने ले गई।पूछताछ में बताया कि कश्मीर के पुंछ जिले के एक मदरसे के लिए चंदा वसूलने और तीसरे ने इमदाद मांगने की बात बताई। प्रभारी एसओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। पकड़े गए लोगों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। तीनों ने प्रदेश के जिन-जिन जिलों में जाने की बात बताई है, पुलिस उसकी भी पुष्टि कराने में जुटी हुई है। पकड़े गए युवक लियाकत हुसैन (20) पुत्र मुहम्मद ताज, मुहम्मद इकबाल (35) व लियाकत हुसैन (22) पुत्रगण बशीर निवासीगण ग्राम हाड़ी बुड़ा जिला पुंछ कश्मीर के रहने वाले हैं।
ए कुमार
बहराइच 16 जनवरी 2020 ।। बहराइच में बुधवार देर शाम पयागपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध कश्मीरियों को हिरासत में लिया है। तीनों संदिग्ध बहराइच से गोंडा जा रही बस में सवार थे। कश्मीरियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।दरअसल, बहराइच से गोंडा जा रही बस में पयागपुर के रहने वाले हरि ओम रस्तोगी, कौशल त्रिपाठी, दानेंद्र शर्मा, शिवम सिंह, प्रशांत सिंह, सूरज शर्मा समेत अन्य कई लोग यात्रा कर रहे थे। यात्रियों की मानें तो रोडवेज बस अड्डे से चलकर बस जैसे ही डिगिहा तिराहा पहुंची। तीन संदिग्ध लोग अचानक बस में सवार हुए। तीनों के हावभाव और बातचीत की शैली भिन्न देखकर यात्रियों को उन पर संदेह हुआ। इस दौरान बस पयागपुर के करीब पहुंच गई। यात्रियों ने पूरे मामले की जानकारी पयागपुर पुलिस को दी। सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने पयागपुर में बस को रोकवाया और तीनों संदिग्धों को बस से उतार कर थाने ले गई।पूछताछ में बताया कि कश्मीर के पुंछ जिले के एक मदरसे के लिए चंदा वसूलने और तीसरे ने इमदाद मांगने की बात बताई। प्रभारी एसओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। पकड़े गए लोगों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। तीनों ने प्रदेश के जिन-जिन जिलों में जाने की बात बताई है, पुलिस उसकी भी पुष्टि कराने में जुटी हुई है। पकड़े गए युवक लियाकत हुसैन (20) पुत्र मुहम्मद ताज, मुहम्मद इकबाल (35) व लियाकत हुसैन (22) पुत्रगण बशीर निवासीगण ग्राम हाड़ी बुड़ा जिला पुंछ कश्मीर के रहने वाले हैं।