Breaking News

सोहांव (बलिया) :प्रदेश स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर,बरेली व अयोध्या की टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में

सोहांव (बलिया) :प्रदेश स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर,बरेली व अयोध्या की टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में



सोहांव बलिया 3 जनवरी 2019 ।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय तथा जिला खेल कार्यालय बलिया के  तत्वावधान में सोहाॅव में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वाॅलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वचन दिया । खेल मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर उपनिदेशक खेल राज नारायण सिंह वह उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील तिवारी ने किया । क्री़डाधिकारी डॉक्टर अतुल सिन्हा ने खेल मंत्री का स्वागत बैज अलंकरण कर किया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, बरेली व अयोध्या की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा अन्य मैचों में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने प्रयागराज मंडल को 25-11, 25-10 बरेली ने आजमगढ़ मंडल को 25-21, 25-21 स्पोर्ट्स हाॅस्टल प्रयागराज ने मुरादाबाद को 25-17, 25-11 स्पोर्ट्स हाॅस्टल देवरिया ने  सहारनपुर को 23-25, 25-19, 26-24 मुरादाबाद ने मिर्जापुर को 25-15, 25-10 आगरा ने झांसी को 25-06, 25-15 वाराणसी ने गोरखपुर को 25-17,  29-27 अयोध्या ने कानपुर को 25-17, 25-12 अयोध्या ने वाराणसी को 25-18 25-18  से पराजित किया ।
         निर्णायक की भूमिका विष्णु सिंह, विनोद सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, यशवंत सिंह, राम शिरोमणि सिंह, सुनील राय, अंजनी पांडेय, राम जीत, राम जन्म चौहान, रामाश्रय राय ने निभाई । इस अवसर पर सुनील तिवारी, उपनिदेशक खेल आर एन सिंह, हरिहर राय,  अक्षय राय , पवन कुमार राय, डॉ० अखिलेश राय, मनोज राय, भरत राय, डा० बृजेश सिंह त्यागी, अजय प्रताप साहू, ऋषितोष राय, सच्चिदानंद राय, सत्यप्रकाश राय, अशोक यादव, छोटू राय, मंजूर,  पिंटू यादव, अंकुर खरवार, अनुज राय, हिमांशु, प्रभात यादव, कमल शशिकांत राय, शिवम राय,  अनूप राय आदि उपस्थित रहे । आगंतुकों का स्वागत अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा व कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया ।