चिलकहर बलिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ ग्रहण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ ग्रहण
चिलकहर बलिया 25 जनवरी 2020 ।। आज 25-01-2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस रैली का शुभारम्भ ब्लाक संसाधन केन्द्र चिलकहर पर विपिन कुमार जैन (l.A.S.)* उपजिलाधिकारी, रसड़ा-बलिया , वंशीधर श्रीवास्तव खंण्ड शिक्षा अधिकारी, चिलकहर, और हरि नन्दन प्रसाद प्रभारी चिकित्साधिकारी,चिलकहर बलिया ने हरी झंडी दिखाकर किया । रैली में प्रा.वि.चिलकहर नं.1. प्रा.वि. चिलकहर नं.2. पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलकहर नं.1. , पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलकहर नं.2,प्रा.वि.हरिहरपुर,प्रा.वि. गुरगुजपुर,प्रा.वि.कलना,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कझारी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर एवं शिवाजी शिक्षा निकेतन चिलकहर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता के लिए नारे बोलते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया।नारे के रुप में- युवा हो तुम देश की शान,जागो उठो करो मतदान। वोट हमारा अधिकार,नहीं करें इसे बेकार। जागरूक समाज की है पहचान, शत् प्रतिशत हो मतदान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी।आदि नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर श्री राधेश्याम सिंह अध्यक्ष प्रा०शि०संघ चिलकहर, बलवंत सिंह, शिवजन्म यादव,सुरेश आजाद,अरुण कुमार पांडेय, रामाशीष यादव,पवन कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, रविकांत, मणिकांत, राजेश कुमार शर्मा, मोनिका, प्रेमलता राय,श्रृचा,मालती शर्मा, हंशनाथ,सुनील कुमार वर्मा, विनोद कुमार, हरेराम शर्मा, मनीष कुमार, मनीषा, जावेद,मनोज कुमार, मुनेश कुमार, अनीता पाण्डेय, सत्य जीत सिंह,सतीष सिंह, मानवेन्द्र सिंह, विवेकानंद,डब्लू प्रसाद, राजेश उपाध्याय,सत्यदेव प्रसाद, राकेश कुमार आदि शिक्षकगणों की सहभागिता सराहनीय रही।
अंत मे एक गोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान जागरूकता पर बल दिया गया। बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका एवं नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।
चिलकहर बलिया 25 जनवरी 2020 ।। आज 25-01-2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस रैली का शुभारम्भ ब्लाक संसाधन केन्द्र चिलकहर पर विपिन कुमार जैन (l.A.S.)* उपजिलाधिकारी, रसड़ा-बलिया , वंशीधर श्रीवास्तव खंण्ड शिक्षा अधिकारी, चिलकहर, और हरि नन्दन प्रसाद प्रभारी चिकित्साधिकारी,चिलकहर बलिया ने हरी झंडी दिखाकर किया । रैली में प्रा.वि.चिलकहर नं.1. प्रा.वि. चिलकहर नं.2. पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलकहर नं.1. , पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलकहर नं.2,प्रा.वि.हरिहरपुर,प्रा.वि. गुरगुजपुर,प्रा.वि.कलना,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कझारी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर एवं शिवाजी शिक्षा निकेतन चिलकहर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता के लिए नारे बोलते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया।नारे के रुप में- युवा हो तुम देश की शान,जागो उठो करो मतदान। वोट हमारा अधिकार,नहीं करें इसे बेकार। जागरूक समाज की है पहचान, शत् प्रतिशत हो मतदान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी।आदि नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर श्री राधेश्याम सिंह अध्यक्ष प्रा०शि०संघ चिलकहर, बलवंत सिंह, शिवजन्म यादव,सुरेश आजाद,अरुण कुमार पांडेय, रामाशीष यादव,पवन कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, रविकांत, मणिकांत, राजेश कुमार शर्मा, मोनिका, प्रेमलता राय,श्रृचा,मालती शर्मा, हंशनाथ,सुनील कुमार वर्मा, विनोद कुमार, हरेराम शर्मा, मनीष कुमार, मनीषा, जावेद,मनोज कुमार, मुनेश कुमार, अनीता पाण्डेय, सत्य जीत सिंह,सतीष सिंह, मानवेन्द्र सिंह, विवेकानंद,डब्लू प्रसाद, राजेश उपाध्याय,सत्यदेव प्रसाद, राकेश कुमार आदि शिक्षकगणों की सहभागिता सराहनीय रही।
अंत मे एक गोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान जागरूकता पर बल दिया गया। बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका एवं नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।