Breaking News

देवरिया : यादव सेना के राष्ट्रीय प्रभारी शिवकुमार यादव का कार्यकर्त्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

 यादव सेना के राष्ट्रीय प्रभारी शिवकुमार यादव का कार्यकर्त्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन
कुलदीपक पाठक


देवरिया 12 जनवरी 2020 ।। जनपद के रामपुर कारखाना कस्बे में आज यादव सेना के राष्ट्रीय प्रभारी शिव कुमार यादव का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को केक खिलाया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।इस दौरान कार्यकताओं को संबोधित करते हुए यादव सेना के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी शिव कुमार यादव जी का जन्म दिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग काफी धूमधाम से मना रहे और इस बार हम लोगों ने यह प्रण किया है कि हम सभी यादव सेना के कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पड़े पुराने गर्म कपड़ों को एकत्र कर समाज के जरुरत मद लोगों में वितरित करेंगे। जिससे समाज के गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए सहयोग हो सके।
यादव सेना के मीडिया प्रभारी अशोक यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष जी के अनुसार सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से गर्म कपड़े जो पुराने घर में पड़े हुए हैं उन्हें हम सभी एकत्र करके एक निश्चित समय अनुसार अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में वितरण किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष कृष्ण यादव, जिला सचिव राजन यादव, बिधान सभा हरिकेश यादव, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, संजीव यादव, सिंटू यादव उर्फ संजू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।