Breaking News

नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ धूमधाम से मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम बलिया ने दिया नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र

नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ धूमधाम से मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम बलिया ने दिया नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र



बलिया 26 जनवरी 2020 ।। शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज के मनोरंजन हाल में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जूनियर और सीनियर दो वर्गों में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित जिलाधिकारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानंद सिंह के निर्देशन व अभिनय में एक बहुत ही खूबसूरत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया है । जिलाधिकारी ने विवेकानंद सिंह व इनकी पूरी टीम को सम्मानित किया । डीएम बलिया ने उप जिलाधिकारी सदर व इनकी टीम को भी जिसने मतदाता पहचान पत्र बनाने में जी जान से लगकर सफलता दिलाई है, उनको भी सम्मानित किया । अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने क्या कहा , सुनिये --
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार जया सिंह के साथ ही अन्य तहसील कर्मी भी मौजूद रहे । टीडी कालेज के प्राचार्य ने जिलाधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर सभी को बैज लगाया गया ।