बलिया में बालू के अवैध कारोबारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, एक दुकान का लगभग 35 ट्राली लाल बालू जब्त
बलिया में बालू के अवैध कारोबारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, एक दुकान का लगभग 35 ट्राली लाल बालू जब्त
बलिया 30 जनवरी 2020 ।। बलिया सदर तहसील का नरही थाना क्षेत्र आजकल बालू माफियाओं का महफूज क्षेत्र बन गया है । यहां के खनन माफिया इतने ताकतवर है कि ये प्रशासन द्वारा जब्तशुदा बालू जो नरही पुलिस की सुपुर्दगी में था, को चुरा ले गये और नरही पुलिस रखवाली करती रह गयी । बड़े पैमाने पर अवैध बालू की तस्करी होने, बेचे जाने की सूचना पर जिला खनन अधिकारी डॉ भदौरिया आज एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव और सीओ सदर मय फोर्स के साथ लक्ष्मणपुर चट्टी पर स्थित एक दुकान पर छापेमारी करके वहां बेचने के लिये रखा गया लगभग 35 ट्राली लाल बालू को नापी करके दुकानदार को इस बालू की खरीद सम्बन्धी पेपर लेकर शुक्रवार को बलिया बुलाया गया है । यह बातें एक नोटिस भी जारी करके कही गयी है । साथ ही दुकन्दरदार को सख्त हिदायत दी गयी कि जबतक खनन विभाग बेचने को न कहे एक फिट भी बालू बिकना नही चाहिये ।
इस संबंध में एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्मणपुर वाले दुकानदार को नोटिस भेज दी गयी है ।
वही लक्ष्मणपुर से ही जब्त करके पिछले दिनों नरही थाने को सुपुर्द की गई 1000 घन मीटर बालू के चोरी हो जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने प्रभारी निरीक्षक नरही को पत्र भेजकर बालू की आज की स्थिति मांगी है ।