Breaking News

भीमपुरा (बलिया) थाना क्षेत्र जहां लूट, चोरी की घटनाओं के बाद उच्चकागिरी भी शुरू, नये थानाध्यक्ष को अपराध रोकने में अब तक नही मिल रही है कामयाबी


 भीमपुरा (बलिया) थाना क्षेत्र जहां लूट, चोरी की घटनाओं के बाद उच्चकागिरी भी शुरू, नये थानाध्यक्ष को अपराध रोकने में अब तक नही मिल रही है कामयाबी
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 7 जनवरी 2020 ।। जनपद का भीमपुरा थाना क्षेत्र के नये थानाध्यक्ष को अपराधियो ने लगातार अपराध करके कड़ी चुनौती देनी शुरू कर दी है । लूट, चोरी के बाद अब दिन दहाड़े उच्चकागिरी से क्षेत्र में भय का माहौल उतपन्न हो गया है । अभी तक ऐसे अपराधियो पर थानाध्यक्ष भीमपुरा अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुए है । बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र में लुटेरों और चोरों के बाद अब उच्चके भी अपना हाथ फैलाने लगे है। थाना क्षेत्र के कसेसर बाजार में मंगलवार को एक दुकान से उच्चकों ने भी पच्चास हजार दिन दहाड़े उड़ाकर अपनी दस्तक दे डाली है। अब सवाल यह पैदा हो रहा है कि जनपद का भीमपुरा थाना क्षेत्र कही अपराधियों की शरणस्थली की ओर तो नहीं बढ़ रहा है ? पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
बता दे कि थाना क्षेत्र के कसेसर निवासी देवेन्द्र वर्मा की खाद-बीज की दुकान कसेसर बाजार में स्थित है।मंगलवार को करीब चार बजे अपरांह दुकानदार का लड़का सोनू सम्राट मौर्य काउन्टर में पच्चास हजार रूपया रख कर किड़िहरापुर किसी को छोड़ने चला गया। दुकान के बाहर कुछ दुरी पर देवेन्द्र वर्मा बैठ कर किसी से हिसाब कर रहे थे। इसी बीच उच्चकों ने मौके का फायदा उठाते हुए काउन्टर से रूपया गायब कर दिया। देवेन्द्र वर्मा जब दुकान पर पहुंचे और काउंटर देखा तो काउन्टर में रूपया नहीं था। काउंटर में कैश न देख दुकानदार के होश उड़ गए। उसने अपने लड़के से फोन कर पैसे के बारे में पूछा।तो लड़के ने बताया कि रूपया काउन्टर में रखकर आया है। इतना सुनते ही दुकानदार इधर उधर नजर दौड़ाई लेकिन कोई नहीं दिखा। जिससे उसे आभास हो गया कि उच्चकों ने उसके रुपये पर हाथ साफ कर दिया है। दिन में हुई इस प्रकार की घटना को लेकर व्यपारियों में भय व्याप्त है।