कौशांबी का वर्दी वाला गुंडा हेमंत मिश्र : बिना वारंट रात में घर का तोड़ा दरवाजा, पत्रकार के घर मे घुसकर दी भद्दी भद्दी गालियां,क्या यही है योगिराज की मित्र पुलिस
कौशांबी का वर्दी वाला गुंडा हेमंत मिश्र : बिना वारंट रात में घर का तोड़ा दरवाजा, पत्रकार के घर मे घुसकर दी भद्दी भद्दी गालियां,क्या यही है योगिराज की मित्र पुलिस
ए कुमार
कौशाम्बी 16 जनवरी 2020 ।। प्रदेश के सीएम योगी जी व पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह साहब कहते है कि यूपी में गुंडों बदमाशो की कोई जगह नही, तो क्या अब गुंडों की आत्माएं वर्दी धारियों के शरीर में घुस गई है जो शरीफ लोगो के घरों में रात के अंधेरों में दरवाजे तोड़कर घर के अंदर घुसकर महिलाओ तक को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है ?
जी हां, वर्दी वाले गुंडों की टुकड़ी कौशाम्बी में दिखी है जो पत्रकार के घर मे बिना किसी शिकायत, वारंट के रात में दरवाजा तोड़कर घर मे घुसती है और भद्दी भद्दी गालियां देती है जिसका वीडियो वायरल हो गया है । इन वर्दी वाले गुंडों के गैंग लीडर दारोगा हेमंत मिश्रा बताये जा रहे है जो अपने साथ तीन सिपाहियों को लेकर यह गुंडई किये हुए है ।
इन लोगो ने महज शक के आधार पर पुलिस ने पत्रकार गोविंद कुमार के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर तोड़फोड़ की है । पुलिस की भद्दी-भद्दी गालियां देने और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है । यह भी बता दे कि पत्रकार व उसके परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई भी एफआईआर दर्ज नही है । बताया जा रहा है कि किसी दूसरे पक्ष से हो रही मारपीट की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का घर समझकर पत्रकार के घर पर ही दबिश डाल दी । यह कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका गांव का मामला है ।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अब यूपी में वर्दीधारी गुंडों का आतंक सहना पड़ेगा ?