Breaking News

डीएम बलिया ने गंगा किनारे गांवों में लगे कैम्प का किया निरीक्षण


डीएम बलिया ने गंगा किनारे गांवों में लगे कैम्प का किया निरीक्षण



बलिया 28 जनवरी 2020: गंगा यात्रा शुभारम्भ के बाद गंगा किनारे गांवों में कैम्प लगाकर योजनाओं की जानकारी देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दुबहड़ व बन्धुचक गांव में लगाए गए कैंप का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने किया।

बन्धुचक में जिलाधिकारी ने गंगा नदी की दूरी, रास्ते आदि से जुड़ी जानकारी गांव वालों से ली। यह भी पूछा कि गांव के कोई नाला गंगा में जाता तो नहीं। हालांकि दोनों गांवों से कोई नाली-नाला गंगा में जाना नहीं बताया गया। इसके बाद दुब​हड़ बीआरसी परिसर में लगाए कैंप मे गए। वहां गांव वालों से शौचालय निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अपील किया कि अगर कोई शौचालय का प्रयोग नहीं करता है तो आसपास के या गांव के लोग उन्हें प्रेरित करें। विभिन्न तरह की बीमारियों से बचना है तो खुले में शौच करने नहीं जाना है। कैम्प में उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन व पेंशन से सम्बन्धित विभाग के कर्मियों से जरूरी पूछताछ की।
------