Breaking News

नगरा बलिया : इंटरलॉकिंग सड़क के लोकार्पण व कम्बल वितरण के बाद जन सभा मे बोले विधायक धनंजय कन्नौजिया : सीएए नागरिकता देने के लिये है, किसी की छिनने के लिये नही, विपक्ष जनता को कर रहा है गुमराह

इंटरलॉकिंग सड़क के लोकार्पण व कम्बल वितरण के बाद जन सभा मे बोले विधायक धनंजय कन्नौजिया : सीएए नागरिकता देने के लिये है, किसी की छिनने के लिये नही, विपक्ष जनता को कर रहा है गुमराह
संतोष द्विवेदी



नगरा, बलिया 12 जनवरी 2020 ।। नगरा क्षेत्र के खालिसपुर (ककरी) गांव में रविवार को विधायक धनंजय कन्नौजिया ने खालिसपुर पीच सड़क से हनुमान मंदिर तक नवनिर्मित इंटरलाकिंग सडक का लोकार्पण किया। इसके पूर्व विधायक ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इसके बाद गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही बल्कि नागरिकता देने के लिए है। इसको लेकर विपक्षी दल लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। विपक्ष एक सम्प्रदाय विशेष के चंद लोगों को गुमराह कर देश व प्रदेश में आंदोलन के नाम पर हिंसा व आगजनी करवा रहा है। विधायक ने कहा कि इस समय भारत में पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगलादेश से 25 लाख हिंदू शरणार्थी के रुप में रह रहे हैं। इस कानून के माध्यम से उन्हे नागरिकता  देने का कार्य किया जाएगा। कहा कि विपक्ष के साजिश को अब धीरे धीरे जनता जान चुकी है। आने वाले दिनों में इस देश की जनता उन्हे उचित जबाब देगी। विधायक ने जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाए जाने, तीन तलाक पर कानून बनाए जाने, किसान सम्मान योजना,  प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना , विधवा, वृद्धा पेंशन योजना , उज्वला योजना आदि योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने आयुष्मान भारत योजना का एक भी कार्ड न बनने का मद्दा उठाया जिस पर विधायक ने अपने स्तर से कार्यवाई का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि वह एक सेवक के रुप में लोगो की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेगें। इस अवसर पर  ग्राम प्रधान सूर्यनाथ यादव, कमलेश वर्मा, चंद्रभान प्रसाद, देवेंद्र सिंह , मोतीलाल सिंह, लल्लन सिंह, सूर्यभान सिंह, राजकुमारी , प्रमोद पाठक आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह व संचालन देवनारायण प्रजापति ने किया। आभार प्रकट आयोजक धर्मराज सिंह विक्की ने किया। अंत में विधायक ने सैकडो जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया।