Breaking News

बुढऊ (बलिया) में गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मनवोत्थान संस्थान ने उड़िया बाबा के हाथों गरीबो में वितरित कराया कम्बल

 बुढऊ (बलिया) में गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मनवोत्थान संस्थान ने उड़िया बाबा के हाथों गरीबो में वितरित कराया कम्बल


बुढऊ बलिया 12 जनवरी 2020 ।। गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मनवोत्थान संस्थान प्रोफेसर कॉलोनी सिविल लाइन बलिया के तत्वावधान में विगत अनेक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी धर्मनगरी योगीडीह,बुढ़ऊ में स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज(उड़िया बाबा) की देखरेख में सैकड़ों गरीब,असहाय महिलाओं व पुरुषों में कम्बल वितरण किया गया।कम्बल वितरण के पूर्व टीडी कॉलेज बलिया के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ललित किशोर लाल श्रीवास्तव व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ०संतोष कुमार ने उड़िया बाबा को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों व धर्मानुरागिओ को संबोधित करते हुए उड़िया बाबा ने कहा कि जो कार्य मोह माया से जो कार्य किया जाता है उसका कोई फल नहीं मिलता है।जो भी कार्य त्याग के साथ नहीं किया जाता है उसका फल तामसिक हो जाता है।दान,तप, जप करने से पुण्य का संचय होता है। गरीबों की सेवा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैडॉ०ललित किशोर लाल ने कहा कि धर्म का दूसरा रूप परोपकार है क्योंकि प्रकृति भी परोपकार का कार्य करती है।इस मौके पर महंत रामेश्वर दास,अरविंद सिंह(जिलापंचायत प्रतिनिधि)राकेश सिंह, बब्लू, मारकंडेय सिंह, सुधीर कुमार सिंह,सौरभ कुमार,विंध्याचल सिंह गुप्ता,विजय,संजय गुप्ता,शिवजन्म यादव,ब्रजेश दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।