Breaking News

नरही बलिया :जूनियर (बालक) वालीबॉल प्रतियोगिता : स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, हॉस्टल प्रयागराज, आगरा एवं अयोध्या सेमीफाइनल में


 जूनियर (बालक) वालीबॉल प्रतियोगिता  : स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, हॉस्टल प्रयागराज, आगरा एवं अयोध्या सेमीफाइनल में








 नरही बलिया 4 जनवरी 2020 ।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय तथा जिला खेल कार्यालय बलिया के  तत्वावधान में सोहाॅव में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वाॅलीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज, स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, आगरा मंडल ने स्थान सुरक्षित किया । मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद् बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद् बलिया के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । वहीं क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज ने कानपुर मंडल को 25-8, 25-11, 25-7 से व दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने देवरिया हॉस्टल को 25-20, 25-14, 25-11 तृतीय क्वार्टर फाइनल में आगरा मंडल ने बरेली मंडल को 25-15, 25-15, 25-16 व चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अयोध्या मंडल ने मेरठ मंडल को 25-20, 25-13, 25-19 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया । प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और अयोध्या मंडल तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आगरा व स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज के मध्य खेला जाएगा ।
         प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विष्णु सिंह, विनोद सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, यशवंत सिंह, राम शिरोमणि सिंह, सुनील राय, अंजनी पांडेय, राम जीत, राम जन्म चौहान, रामाश्रय राय ने निभाई । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वाॅलीवाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील तिवारी, उपनिदेशक खेल राज नारायण सिंह, अक्षय राय, पवन कुमार राय, बीएन मिश्रा, नवीन राय, डॉ० अखिलेश राय, मनोज राय, भरत राय, अजय प्रताप साहू, राकेश सिंह, ऋषितोष राय, कृष्ण बिहारी राय, प्रमोद पांडेय, सुशील राय, गोपाल राय, निरंजन राय, सच्चिदानंद राय, कमल शशिकांत राय, शिवम राय, मोहम्मद इजराइल, मारुति नंदन राय, रोहित, अतुल सोनकर, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे । आगंतुकों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा व कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया ।