Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व ईओ पर लगाया गंभीर आरोप ,डूडा के माध्यम से घटिया कार्य कराकर अवैध कमाई का लगाया आरोप , ईओ ने किया इंकार

बलिया से बड़ी खबर : चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व ईओ पर लगाया गंभीर आरोप ,डूडा के माध्यम से घटिया कार्य कराकर अवैध कमाई का लगाया आरोप , ईओ ने किया इंकार

बलिया 9 जनवरी 2020 ।। नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने स्थानीय विधायक व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल और ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा पर मिलीभगत करके डूडा के माध्यम से हो रहे कार्यो की गुणवत्ता खराब कराकर अवैध कमाई करने का बड़ा आरोप लगाया है । श्री समाजसेवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर क्षेत्र में चल रहे डूडा के कार्य एकदम घटिया क्वालिटी के है, इसमे मात्र 40 से 45 प्रतिशत का ही काम हो रहा है , बाकी 55 प्रतिशत मिलीभगत से डकार लिया जा रहा है । कहा कि इस संबंध में मैने शिकायत भी किया है । श्री समाजसेवी का यह आरोप है कि जब नगर पालिका अपने क्षेत्र में कार्य कराने में सक्षम है तो फिर नगर पालिका की जगह डूडा से क्यो कार्य कराया जा रहा है ? सुनिये समाजसेवी ने क्या क्या बातें  आरोप लगाते हुए कही है -----
अजय कुमार समाजसेवी --

वही अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने चेयरमैन के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व स्वयं के किसी अवैध कमाई में सम्मिलित होने के आरोप को तथ्यहीन बताया है । श्री विश्वकर्मा का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में इस समय लगभग 9 करोड़ के निर्माण कार्य डूडा के द्वारा हो रहे है । ये सभी कार्य जनहित में अति आवश्यक है , वही हो रहे है । कहा कि नगर पालिका के द्वारा भी शासन को प्रस्ताव भेजे गये है जो पिछले 6 माह से शासन स्तर पर लंबित है । सुनिये अधिशाषी अधिकारी ने चेयरमैन बलिया के आरोपो का क्या जबाब दिया है --
दिनेश विश्वकर्मा ईओ बलिया ----