Breaking News

बलिया : अब शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियों से लगायेंगे गुहार

अब शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियों से लगायेंगे गुहार 
सरकार से तालमेल के लिए बनायी गई रणनीति
 स्थानीय समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा



बलिया 19 जनवरी 2020 ।। जिले के शिक्षामित्र अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायेंगे। ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह करेंगे। रविवार को कलक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में शिक्षा मित्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का रूख शिक्षा मित्रों के प्रति धीरे-धीरे सकारात्मक हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षामित्रों की सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। हालांकि इसके लिए शिक्षा मित्रों को भी कुछ सकारात्मक कदम उठाने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षामित्रों की एक संघर्ष समिति बनायी जायेगी। यह समिति जिले सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन/मांग पत्र देंगे। जनप्रतिनिधियों से शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया जायेगा। इसके साथ ही भाजपा के जिले के पदाधिकारियों के माध्यम से भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारियों से सम्पर्क करके अपनी समस्याओं व बातों को रखने का निर्णय हुआ। बैठक में मानदेय, स्थानांतरण समेत अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इसके लिए बीएसए समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करने की बात कही गई इस दौरान ललित मोहन सिंह, अमृत सिंह पिंटू, दिलीप प्रसाद, परवेज अहमद, राकेश तिवारी, संतोष यादव, संतोष कुशवाहा,मंगनी राम,अरबिन्द तिवारी, दिलीप सिंह, संजय उपाध्याय, मुकेश राय, विनोद कुमार, निरूपमा सिंह, संगीता भारती, धर्मनाथ सिंह, बृजेश सिंह, राजेश प्रजापति, अवधेश भारती, शाशिभान सिंह, विकेश सिंह, दिलीप सिंह ,पप्पू कुँवर,मुकेश राय, सुनील कुमार,नीरा यादव आदि थे।