कानपुर एसटीएफ को मिली कामयाबी :कानपुर से आतंकी जलीस अंसारी को किया गिरफ्तार, डॉक्टर बम के नाम से है मशहूर
कानपुर एसटीएफ को मिली कामयाबी :कानपुर से आतंकी जलीस अंसारी को किया गिरफ्तार, डॉक्टर बम के नाम से है मशहूर
ए कुमार
कानपुर 17 जनवरी 2020 ।। कानपुर के रेलबाजार से आज एसटीएफ ने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि जलीस अंसारी 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट व कई बम ब्लास्ट में शामिल रह चुका है। इसे डॉक्टर बम के नाम से भी जाना जाता है। पैरोल के दौरान जलीस फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी। एसटीएफ से संभावित सूत्रो मिली जानकारी के आधार पर जलीस की लोकेशन यहां बताई गई। जिसके बाद एसटीएफ ने कानपुर के रेलबाजार स्थित फेथफुलगंज मज्जिद के पास से आतंकी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
ए कुमार
कानपुर 17 जनवरी 2020 ।। कानपुर के रेलबाजार से आज एसटीएफ ने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि जलीस अंसारी 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट व कई बम ब्लास्ट में शामिल रह चुका है। इसे डॉक्टर बम के नाम से भी जाना जाता है। पैरोल के दौरान जलीस फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी। एसटीएफ से संभावित सूत्रो मिली जानकारी के आधार पर जलीस की लोकेशन यहां बताई गई। जिसके बाद एसटीएफ ने कानपुर के रेलबाजार स्थित फेथफुलगंज मज्जिद के पास से आतंकी जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।